हरिद्वार ग्रामीणः गांव फूल गढ़ में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
विधान केसरी समाचार
हरिद्वार ग्रामीण। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव फूलगढ़ गोविंदगढ़ में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी के सहयोग से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशु चिकित्सा शिविर में लंपी वायरस स्किन डिजीज रोग से ग्रसित पशुओं को डॉक्टर द्वारा दवाई दी गई और स्वस्थ पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया मौके पर उपस्थित डॉक्टर विकास चैहान ने बताया कि इस समय लंपी स्किन डिजीज रोग का प्रकोप बढ़ रहा है गाय ,बैल ,बछड़े आदि।
यह लंपी वायरस फैलने से क्षेत्र में बहुत सी गाय बछड़े मर गए हैं जिन्हें सही से उपचार नहीं मिला है इस बीमारी में पशुओं को बहुत तेजी से बुखार आता है और उनकी मौत हो जाती है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा टीकाकारण अभियान चलाया जा रहा है और ब्लॉक बहादराबाद से निरूशुल्क दवाईयां दी जा रही हैं मौके पर उपस्थित जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि लंपी वायरस स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए सरकार ने मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप लगा रही है कैंप में विनीत प्रताप सिंह, प्रभात चैहान, मेघपाल चैहान ,कोमल चैहान , राहुल चैहान ,सुभाष चैहान ,विपिन चैहान ,अंकित चैहान , अनुज चैहान आदि उपस्थित रहे। डॉक्टरों द्वारा ताराचंद ,ईश्वरचंद मांगेराम अशोक चैहान भूपेंद्र कवि सर ,सरवन चैहान ,संजय चैहान, कमलेश ,श्याम कुमार ,रितेश कुमार ,विनोद आदि के पशुओं को वैक्सीनेशन किया गया।