मेरठ: सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय खेल समिति ने ’हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद की 116 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया। इस अवसर को 29 अगस्त से 3 सितंबर तक “खेल सप्ताह“ के रूप में मनाया जाएगा। खेल सप्ताह के दौरान विभिन्न खेल जैसे हॉकी मैच, बास्केटबॉल, क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, रस्साकशी और साइकिल चलाना, खेले जाएंगे।

राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन में विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ. प्रवीण एसोसिएट प्रोफेसर ने कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल, प्रतिकुलपति डॉ अभय शंकरगौड़ा, विभिन्न कॉलेजों के डीन, प्रिंसिपल, शिक्षकों, छात्रों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थपलियाल ने स्व. श्री मेजर ध्यानचंद जी को नमन किया। उन्होंने कहा सुभारती विश्वविद्यालय प्रमुखता के साथ अपने विद्यार्थियों में जागरूकता प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और शरीर को चुस्त रखने के लिये दौड़ व खेल सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय हेल्थ प्रमोटिंग विश्वविद्यालय है जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के साथ खेल के विभिन्न प्रारूपों में माहिर बनाया जा रहा है।

शिक्षा संकाय के डीन डॉ संदीप कुमार ने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धि से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने खेलों की भूमिका एवं शारीरिक शिक्षा के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में समस्त खेलों को अनुभवी शिक्षकों व कोच के माध्यम से खिलाड़ियों को दक्ष बनाया जा रहा है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि हम सब की यही प्राथमिकता होनी चाहिए कि हमारा शरीर स्वस्थ रहे जिसके लिये योग एवं शारीरिक शिक्षा के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पैदल चलकर व योग के माध्यम से अपने शरीर को फिट रखने का प्रयास करना चाहिए।

खेल सप्ताह का पहला दिन हॉकी मैच के साथ शुरू हुआ जिसमें टीम ए, टीम बी और टीम सी संकाय सदस्य ने प्रतिभाग किया। टीम ए, जिसके प्रतिभागियों में टीम के कप्तान संजीत कुमार एवं खिलाडी युक्ति पाल, मीनाक्षी शर्मा, दिनेश कुमार, प्रीतम यादव, शुभम, यश, दीपांशु और साहिल शामिल थे और टीम बी जिसके प्रतिभागियों में टीम के कप्तान पीयूष, एवं खिलाडी सरताज, रॉबिन, देव, अखिल, उल्फत, ऋतिक, ऋषभ, विशाल, संध्या, दीपांशी, और वर्षा शामिल थे तकनीकी अधिकारी- मिस अनु राठी, मिस शिवानी, सुमित चिकारा, दृष्टि खट्टर और कपिल रहे। टीम ए ने टीम बी को एक गोल से हराया और फिर विजेता टीम ए ने शारीरिक शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय के सदस्यों जिसमे टीम के कप्तान डॉ संदीप चैधरी एवं खिलाडी डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. दिवेश चैधरी, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी, मिस्टर अरुण वास्तव, मिस निशा सैनी और मिस्टर भारतेंदु के साथ हॉकी मैच खेला एवं फिर से टीम ए ने एक गोल से जीत हासिल की। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने हॉकी खेलकर श्री मेजर ध्यानचंद का सम्मान अर्पित किया एवं अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीन विज्ञान संकाय डॉ. महावीर सिंह, वैभव गोयल भारती, डीन लॉ कॉलेज, डॉ. अनोज राज, शिक्षा विभागाध्यक्ष, डॉ. नेहा विभाग अध्यक्ष फाइन आर्ट, इंजीनियर मयंकेश्वर सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज, शिक्षा संकाय के सदस्य एवं विभिन्न महाविद्यालयों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।