मिर्जापुर: बगैर डाक्टर संचालित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

विधान केसरी समाचार

राजगढ़/मिर्जापुर। शासन से नियुक्त डाक्टर अपने नियुक्ति स्थल पर न जाकर सुविधानुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे हैं। जिससे उनके गैरहाजिरी में फार्मासिस्ट मजबूरन मरीजों का दवा इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सक्तेशगढ़ पर कार्यरत चिकित्सक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में ड्यूटी करने से सीएचसी सक्तेशगढ़ फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। जिससे पीएचसी सक्तेशगढ़ पर इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजो को परेशान होना पड़ रहा है। सीएचसी राजगढ़ अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सकों की आकस्मिक ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाती है।आकस्मिक ड्यूटी के बाद चिकित्सक पुनः अपने मूल स्थान पर ड्यूटी करते हैं। जंगल व पहाड़ी क्षेत्र सक्तेशगढ़ के लोगों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। यहां एक ही डा. आशीष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।जिनकी आकस्मिक ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में लगाई जाती है। परन्तु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सक्तेशगढ़ पर नियुक्त डॉक्टर आकस्मिक ड्यूटी करने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर ही डटे रहते है और ओपीडी में मरीज देख रहे हैं। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सक्तेशगढ़ चिकित्सक विहीन हो गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संतलाल ने बताया कि चिकित्सक को आकस्मिक ड्यूटी के बाद शक्तेशगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर कार्य करने के लिए कहा गया है। परंतु वह सीएचसी राजगढ़ पर मरीजों को देख रहे हैं। ऐसे में शासन की ओर से लाखों रुपए खर्च कर मरीजों के लिए बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर विहीन ही संचालित हो रहा है और विभागीय आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है।