प्रतापगढः झारखण्ड में चुनीं हुई सोरेन सरकार पर भाजपा का ऑपरेशन लोटस अलोकतांत्रिक – प्रमोद तिवारी

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर झारखण्ड में सोरेन सरकार को जबरिया हटाये जाने के लिए आपरेशन लोटस के अलोकतांत्रिक रवैये को सत्ता का खुला दुरूपयोग करार दिया है। उन्होनें कहा कि एक तरफ तो भाजपा ने राष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद आदिवासी कार्ड खेलकर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश की वहीं दूसरी ओर एक महीने भी नही बीता कि वह देश के सबसे प्रतिष्ठित आदिवासी परिवार सोरेन परिवार को सत्ता से हटाने के लिए केन्द्रीय एजेन्सियों का खुला दुरूपयोग कर रही है। बकौल सांसद प्रमोद तिवारी झारखण्ड मे भाजपा का आपरेशन लोटस का यह गंदा खेल उसके मुखौटे को बेनकाब कर गया है। उन्होने कहा कि देश के सामने अब बीजेपी की मोदी सरकार का एनटी आदिवासी असली चेहरा सामने आ गया है। बुधवार को रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ दौरे पर मंगापुर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा के झारखण्ड में चुनी गयी सोरेन सरकार को जबरिया आपरेशन लोटस की चपेट मे लेने के हर हथकण्डे का जनता के बीच से लेकर सदन तक और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करेगी।

उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आदिवासी मुख्यमंत्री को बचाने के लिए सोरेन परिवार के साथ हर कदम पर मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें सत्ता के नशे मे चूर और ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान पहुंचाने वाले तथ्य पर अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर भी तल्ख टिप्पणी की। श्री तिवारी ने कहा कि केजरीवाल का यह कहना कि भाजपा अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रही है और बीजेपी अन्ना हजारे के कंधे पर बंदूक रखकर उनके खिलाफ साजिश का वार कर रही है अपने आप में बड़ा ही हास्यास्पद है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली में जो कुछ हो रहा है वह भ्रष्टाचार की त्रिवेणी का दुरभि संधि का ही परिचायक है। उन्होने बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि गुजरात प्रदेश के चुनाव में अब घबरायी हुई भाजपा अरविंद केजरीवाल से मिलकर वोटों के बंटवारो के लिए वहां एक तीसरा पक्ष खड़ा कर रही है। श्री तिवारी ने गुजरात में नगर निगमों के चुनाव में मिले मत और हुए बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे विपक्ष के वोटों को बांटने की भाजपा की चाल से भी पर्दा साफ उठ जाता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव मे भाजपा को डबल डिजिट पर ला दिया था। ऐसे मे बीजेपी वहां ऐन केन प्रकारेण कांग्रेस के वोटों को प्रभावित करने के लिए तीसरे पक्ष के इस्तेमाल पर जोर लगाए हुए है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि वर्ष 2013-14 में दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के आंदोलन के जनक अरविंद केजरीवाल ही थे और रामलीला मैदान मंे अनशन एवं आंदोलन के पीछे उस समय जब भाजपा आंदोलन को फण्डिग कर रही थी तब केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद दिख रहा था। श्री तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे का दुरूपयोग करके सत्ता हासिल की थी और उस समय भाजपा और अरविंद केजरीवाल दोनों का फायदा हो रहा था। सांसद प्रमोद तिवारी ने तल्ख प्रतिक्रिया मे कहा कि दुरभि संधि करके ही उस समय टूजी, थ्रीजी और कोलगेट एवं लोकपाल पद न बनाने के भी बीजेपी के इशारे पर आरोप लगाए गये थे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने सवाल उठाया कि अब जब अनुमानित कीमत से कम पर स्प्रेक्टम की नीलामी हुई तो केजरीवाल एक शब्द भी नही बोल सके। उन्होनें आरोप लगाया कि भाजपा को केन्द्र की सत्ता तथा केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता और तत्कालीन भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद कुमार राय को सत्ता का सुख मिला इसीलिए आज यह तीनों भ्रष्टाचार के मामले मे रहस्यमयी खामोशी साधे हुए है।

उन्होनें यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के इसी दुरभि संधि के चलते दिल्ली की तत्कालीन निर्वाचित कांग्रेस सरकार को झूठा बदनाम कर दो हजार चैदह में सत्ता हासिल की गयी थी। इसके पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मंगापुर से गनेश का पुरवा पिच मार्ग का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। गणेश चतुर्थी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधायक मोना ने सत्ताईस लाख की लागत से छः सौ मीटर पक्की सड़क की सौगात सौपी तो ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। विधायक मोना ने यहां जनसभा में कहा कि रामपुर खास के विकास को गतिमान बनाए रखने के लिए वह सांसद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में दोगुनी गति से तत्पर रहेंगी। विधायक मोना के पुत्र राघव मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में क्षेत्रीय लोगों की विकास के प्रति सजगता की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन सुनील उपाध्याय ने किया। इस मौके पर लल्लन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सरोज, शहाबुददीन, रोहित सिंह, रामकरन गुप्ता, पवन शुक्ल, राममूरत सिंह, मुन्ना सिंह, रामदेव पाल, दृगपाल यादव, जयसिंह गहलोत, धर्मेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सरोज, साधना उपाध्याय, कृष्णावती तिवारी, जयकरन यादव आदि रहे। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने सांगीपुर, कटेहटी, बाबा घुइसरनाथ धाम आदि स्थानों पर दौरा कर क्षेत्र मे जारी विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, संतोष द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल आदि रहे।