हरदोई: निलंबित दरोगा ने शराब के नशे में की मारपीट

विधान केसरी समाचार

हरदोई । शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी में एक निलंबित दरोगा के द्वारा नशे में मारपीट व हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहल्ले वासियों ने दरोगा से मकान खाली कराए जाने की मांग को लेकर एसपी को शिकायती पत्र दिया है।सीओ सिटी ने बताया कि पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस लाइन में तैनात निलंबित दरोगा के पी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ ही किराए के मकान में रहते हैं। यह दरोगा अक्सर नशे में रहता है और इस कारण कई बार इसके विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी हैं।इसने शराब के नशे में बार फिर मोहल्ले वालों को गाली गलौज करना शुरू कर दिया।स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो यह दरोगा मारपीट पर उतारू हो गया।दरोगा के हंगामे और मारपीट का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही मोहल्ले के रहने वाले दर्जनों लोगों ने एसपी हरदोई को संबोधित एक शिकायती पत्र भी एसपी को दिया जिसमें यह मांग की गई है कि यह अक्सर नशे में इस तरह की हरकतें करते हैं जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले वालों ने दरोगा से मकान खाली कराए जाने की मांग की है। सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही।