सुलतानपुरः शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत की तरफ युवाओं का बढ रहा रुझान-बिनोद तिवारी

विधान केसरी समाचार

सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मैं तैनात स्टोर इंचार्ज की बेटी प्रीती ने चेन्नई मे खेले गये किक बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता मे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर परिवार सहित खेल जगत मे नाम रोशन किया। प्रीति का चयन अब सीनियर वर्ड चैम्पियनशिप के लिए सुरक्षित हो गया।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली प्रीति तिवारी के पिता बिनोद तिवारी सुल्तानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे स्टोर इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। चेन्नई में 18 अगस्त से 22 अगस्त तक खेले गए नेशनल चैम्पियनशिपकिक बाक्सिंग 48 किग्रा की खेल प्रतियोगिता मे प्रीति ने बताया कि के-1 मे भाग लेकर जीत हासिल की। वे बताती है कि गोवा मे रहकर किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप की तैयारी की है, इस जीत के बाद रियाद कोम्बेड गेम मे बर्ड चैंपियन शिप के साथ ऐशियन गेम मे हो गया। प्रीति के पिता बिनोद तिवारी ने बताया कि चुनौतियों का सामना बखूबी बना रहा प्रीति अभी गोवा में ए.के.ए में तैयारी कर रहे हैं।

इसके पहले वे 13 मई से 16 तर्की बर्डकप खेल मे भाग लिया था। यूथ गेम-नेशनल बाक्सिंग मे गोल्ड मेडल के अलावा प्रीति अब तक स्टेट में गोल्ड मेडल, जियोजित्सू नेशनल में रजत पदक, किक बॉक्सिंग की ओपन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सहित अन्य बहुत सारे प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। पिता श्री विनीत तिवारी ने बताया कि बेटी प्रीति की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के लिए ओलंपिक खेल मे हिस्सा लेकर अपना नाम देश के लिए रोशन करते हुए खेल जगत में एक नया मुकाम बनाना चाहती है। अब उनका चयन सीनियर वर्ल्ड कप चैंपियन के लिए हो गया, जिसकी तैयारी के लिये अभी से जुट गई है। प्रीति के खेल जगत की तरफ जाने से युवाओं में भी शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति रुझान जरूर बढ़ता दिखेगा। विनोद तिवारी ने बताया कि प्रीति ने फोन पर गोवा के रहने वाले अपने किक बॉक्सिंग खेल के कोच को धन्यवाद ज्ञापित किया है।