सीतापुरः मंत्रियों ने किया आंगनबाड़ी केद्र का निरीक्षण, बोले- सरकारी योजनाओं पर पारदर्शिता से अमल किया जाए

विधान केसरी समाचार

सीतापुर। मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल, मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा गुरूवार को नैपालापुर में पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। पोषण अभियान एक बहु-मंत्रालयी कन्वर्जेन्स मिशन है, जो माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित हैं। पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन आन्दोलन एवं सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं।

वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पंचम राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 में मनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय से ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों के माध्यम से पोषण पंचायत आयोजित करते हुए पोषण अभियान को जन आन्दोलन से जन भागीदारी की ओर उन्मुख किया जाना है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, विभाग जनपद-सीतापुर में पंचम राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण तथा जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर पंचम ‘राष्ट्रीय पोषण माह‘ का प्रारंभ किया। केन्द्र पर पंजीकृत 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 3 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र नैपालापुर-6 ब्लाक खैराबाद केन्द्र का उद्घाटन किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से बात की। बच्चों का वजन भी कराया। इस अवसर पर अन्य ऑगनबाड़ी केन्द्रों को भी इसी प्रकार मॉडल केन्द्र बनाने के लिए प्रेरित किया। केन्द्र पर तीन सैम बच्चे हैं जिनके लिए तुरंत मुख्य चिकित्साधिकारी को मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 500 केन्द्र इसी प्रकार मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। मंत्रीगणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्चा काउन्टर का निरीक्षण करते हुये रजिस्टर पर अंकित विवरण का पर्चें से मिलान किया एवं निर्देश दिये कि पर्चा बनाने में कोई देरी न की जाये तथा समय से ईलाज की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायी जाये। मंत्रीगणों ने स्टोर रूम में ताला लटकते देखकर सभी की उपस्थिति में ताले को खुलवाया एवं स्टोर कक्ष देखा। साथ ही टीबी यूनिट कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित को दिये। मंत्रीगणों ने आईटीआई खैराबाद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, सीएमओ अक्षत वर्मा, एसडीम सदर अनिल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।