मैनपुरी: फर्जी ट्रस्ट बनाकर 9लाख गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी। बिछवा थाना पुलिस ने लंबे समय से एक संस्था को फर्जी ट्रस्ट बनाकर उसका रुपया गबन करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया ,थानाध्यक्ष अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछवा थाना क्षेत्र के एक आइडियल विद्यालय के नाम पर एक फर्जी संस्था बनाकर विद्यालय से 900000 का गबन करने का मामला पवन विशाल जन कल्याण समिति के प्रबंधक जय श्री राम निवासी खारी खेड़ा सिरसागंज फिरोजाबाद द्वारा दर्ज कराया गया, जिसमें कुलदीप पुत्र राजपाल निवासी हिंदूपुरम कॉलोनी श्वेता पत्नी विनोद कुमार विनोद पुत्र सुरेश चंद्र दरीबा मोहल्ला कोतवाली के विरुद्ध धारा 419 420 467 468 471 120वी के तहत मामला दर्ज कराया गया था जिसमें लंबे समय से फरार चल रहे कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।।