फिरोजाबादः पुलिस वालों के पैर छूना पड़ेगा भारी, देना पड़ सकता है 200 रुपये का जुर्माना
विधान केसरी समाचार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। अगर आपको शिकोहाबाद सीओ के यहां कोई काम है तो फरियाद लेकर जाएं, लेकिन गलती से भी किसी पुलिसवाले के पैर न छू लें। अगर ऐसा किया तो 200 रुपये का जुर्माना देना पड़ जाएगा। चंद्र प्रकाश राठोर वरिष्ठ संवाददाता,फिरोजाबाद अगर आपको शिकोहाबाद सीओ के यहां कोई काम है तो फरियाद लेकर जाएं, लेकिन गलती से भी किसी पुलिसवाले के पैर न छू लें। अगर ऐसा किया तो 200 रुपये का जुर्माना देना पड़ जाएगा। इस आशय का एक नोटिस सीओ कार्यालय के बाहर चस्पा कराया गया है। थाना, सीओ आदि से मिलने जाने वाले फरियादियों में अकसर ऐसे बुजुर्ग भी होते हैं, जिनकी उम्र दादा, बाबा जितनी होती है। वे समस्या बताते-बताते उसके निदान के लिए अचानक पैर भी छू लेते हैं। ये देखने और महसूस करने में काफी असमानता भरा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला लगता है।
शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि इसे खत्म करने के लिए कार्यालय में नोटिस चस्पा कराया गया है कि पैर छूने पर 200 रुपये जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा कार्यालय में फरियादी किसी को बाबू जी संबोधन भी न करें, क्योंकि यहां बाबूजी नाम का कोई पुलिसकर्मी काम नहीं करता। सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार का कहना है कि हम सरकारी सेवक हैं और हमें जनता का कार्य करने का वेतन मिलता है। फिर किसी को भी आत्मसम्मान के साथ उनके कार्यालय आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए। कुर्सी पर बैठे और समस्या बताकर चला जाए। पैर छूने की परंपरा खत्म करने के लिए यह पहल शुरू की है। इसके अलावा यहां बाबूजी नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इसलिए कोई फरियादी किसी पुलिसवाले को बाबूजी भी न कहे।