मोदीनगरः समाधान दिवस मेें कोरी समाज के लोगों ने किया हंगामा

विधान केसरी समाचार

मोदीनगर। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमंें एसडीएम, सीओ, तहसीलदार अधिकारियां ने सुनवाई की। इस दौरान कोरी समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। समाधान दिवस के दौरान हिन्दू जुलाहा कोरी समाज समिति के बैनर तले कोरी समाज के सैकडों लोग सभागार में पहुचंे और और हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि  उन्होने उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन देकर कोरी समाज के लोगों का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। समिति के अध्यक्ष केदारनाथ कोरी ने बताया कि यदि अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जानी नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कहकर लोगों को शांत किया।

इसके अलावा नगर की विजयनगर ,कृष्णापुरी व बिसोखर कॉलोनी की रहने वाली महिला एकत्र होकर शनिवार को मोदीनगर तहसील पहुंची और प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम ना आने की शिकायत की। महिलाओं का कहना है कि पात्र लोगों के नाम योजना में नहीं आ रहे है। महिलाओं ने हॉल में ही जारी की गई लिस्ट की जांच कराने की मांग की। एसडीएम के अलावा सीओ सुनील कुमार, तहसीलदार हरिप्रताप सिंह ने भी लोगों की शिकायतें सुनीं। कुल 49 शिकायतें आईं जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।