हैदर गढ़: शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
हैदर गढ़/ बाराबंकी। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित समारोह में जहां खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 5 शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया वही आर्यव्रत बैंक शाखा हैदरगढ़ में प्रबंधक द्वारा 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षारत व सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित समारोह में विकास खंड हैदरगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ,कर्तव्य ,निष्ठा एवं लगन के साथ अंत्योदय की भावना को आत्मसात कर गरीब घर के नौनिहालों को अपने कुशल अनुशासन के जरिए शिक्षित करने वाली ठाकुरद्वारा वार्ड की शिक्षिका आशा देवी के अलावा विमला सिंह, प्रेम नारायण मिश्रा , अवध बिहारी गुप्ता, सूर्यपाल को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रमाण पत्र देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ की शिक्षिका द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी कुशल अनुशासन के साथ कर्तव्य निष्ठा और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करने को लेकर के सम्मानित किया गया हैं।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष व्रीजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ,मोहम्मद इस्माइल ,अवधेश यादव, श्रवण शुक्ला योगेंद्र मिश्रा प्रदीप मिश्रा, राजेश सरोज, राकेश सिंह ,सत्या सिंह, मालती श्रीवास्तव, शिखा शुक्ला, ललित प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस के बगल स्थित अवस्थी मेडिकल स्टोर पर शिक्षक दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक उमानाथ शुक्ला सिद्ध नाथ त्रिपाठी सिद्धार्थ प्रकाश शर्मा ओम प्रकाश अवस्थी धर्मेंद्र मिश्रा महेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया ।समारोह में आए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं के निदान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
आर्यावर्त बैंक हैदरगढ़ में शाखा प्रबंधक राजवंत द्वारा 20 शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही बैंक से शिक्षकों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया।
सम्मान समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक प्रदीप कुमार मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, मंत्री अश्वनी कुमार पांडेय राजेंद्र पांडेय अनिल कुमार सिंह मो० इस्माईल अभिषेक तिवारी रविंद्र नाथ टैगोर अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं महिला अध्यापिका शिलम शर्मा तथा बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्कूल रनापुर के परिसर में आयोजित समारोह में रनापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामेंद्र तिवारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ , प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा,ग्राम प्रधान राजीव मोहन चैधरी, अनुराग शुक्ला ,अपने पिता व बच्चों के साथ दशहरी आम के दो पेड़ लगाकर विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के सड़क पार करते समय सावधानी के लिए दो संकेतक भेंट किये गये।।