हैदरगढ़: राष्ट्रीय किसान मंच किसानों की बुनियादी समस्याओं पर संघर्षरत है- पंडित शेखर दीक्षित
विधान केसरी समाचार
हैदरगढ़ /बाराबंकी। किसान की दुर्दशा पर सरकारों का रवैया सदा उदासीन रहा । सरकारों ने किसान हित में काम जरूर किए लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी बहुत कमियां हैं। राष्ट्रीय किसान मंच किसानों की बुनियादी समस्याओं पर संघर्षरत है और किसान तथा सरकार के बीच में सेतु का कार्य करने के लिए प्रयासरत है । उक्त उद्गार राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने आज बाराबंकी जनपद के त्रिवेदीगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम राँभी, रामनगर, परीवा मजरे कोल्हदा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही ।
श्री दीक्षित राष्ट्रीय किसान मंच के लखनऊ में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर अवध क्षेत्र के सभी जिलों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टीवी पैनलिस्ट व किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव ने कोलहदा की सरजमी से अपने रिश्तो को याद किया। उन्होंने अपने बगल के पैतृक गांव पोखरा का उल्लेख करते हुए कहा इस माटी का मेरे ऊपर कर्ज है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर के मैं लगातार किसान संवाद के माध्यम से आपके बीच में सक्रिय रहता हूं। यादव ने नेता ,नीति ,और नियत तीनों को संदर्भित करते हुए कहा आज किसान के बेटों को लोकसभा, विधानसभा पहुंचने की जरूरत है। देश की 80ः आबादी कृषि आधारित है। अवध के किसानों की लड़ाई राष्ट्रीय किसान मंच पूरी शिद्दत और ईमानदारी से लड़ेगा ।
राष्ट्रीय किसान मंच के प्रमुख महासचिव पंडित वेद प्रकाश बाजपेई ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की जो स्थिति है उस पर सरकार को कड़े फैसले करने होंगे कोलहदा ग्राम पंचायत के किसानों को सिंचाई के पानी के लिए दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। राष्ट्रीय किसान मंच उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को ज्ञापन दे चुका लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, अगर प्रशासन ने किसान मंच की मांगों की गंभीरता से नहीं लिया तो किसान मंच हैदरगढ़ तहसील प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।
मंच की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिंह यादव ने कहा आज आधी आबादी की बात पूरी लफ्फाजी बन कर रह गई है। जब तक विधायिका ,कार्यपालिका, और न्यायपालिका में किसानों की बहन बेटियां चूल्हे ,चैके से निकलकर सदन तक का सफर तय नहीं करेंगी तब तक स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री व चैधरी चरण सिंह के सपने कभी कामयाब नहीं होंगे ।
राष्ट्रीय किसान मंच के युवा अध्यक्ष अमरेश विक्रम ने नौजवानों का आह्वान किया कि वह राष्ट्रीय किसान मंच के किसान जन जागरण अभियान में अपनी ताकत और समर्थन करें। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रभान सिंह गुड्डन सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने पंडित वेद प्रकाश बाजपेई के नेतृत्व में हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित का स्वागत किया और पूरे लाव लस्कर के साथ तत्पश्चात शेखर दीक्षित बहलीमपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बैठक की ।
कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष रामराज रावत ,तहसील प्रभारी एडवोकेट महावीर सिंह बब्बन ,राम शंकर यादव ब्लॉक अध्यक्ष , जितेंद्र सिंह (मम्मू) ब्लॉक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज (वीरेंद्र बहादुर सिंह ,अरविंद यादव, विक्की सिंह, शिवम सिंह, अवधेश मौर्य, संजय सिंह, अंशुमान सिंह (शिब्बू ) वीरेंद्र ओझा, ब्रजेश शुक्ला, सुशील तिवारी पंडित नंद कुमार मिश्रा ,राज नारायण यादव जगदंबा सिंह अनिल तिवारी आदि राष्ट्रीय किसान मंच के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला सिंह यादव द्वारा रखे गए प्रस्ताव को स्वीकार किया गया और आगामी 1 अक्टूबर गन्ना संस्थान बाराबंकी में संगठन का जनपदीय सम्मेलन बुलाने की घोषणा की गई।