बहेड़ीः महिला सिपाही को लेकर बवाल,फायरिंग

विधान केसरी समाचार

बहेड़ी। थाने में तैनात महिला सिपाही को लेकर सोमवार को दो सिपाहियों में जमकर बबाल एक सिपाही ने फायर कर दिया। जिससे थाने में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन मामला अधिकरियो तक पहुँच गया जिसके बाद एसएसपी ने कोतवाल समेत 4 लोगो को निलंबित कर दिया।

जानकरी के अनुसार कस्वे के एक मोहल्ले में कोतवाली में ही तैनात एक महिला सिपाही किराए पर रहती है महिला सिपाही के कमरे में ऑक्सर सिपाही मोनू का आना जाना रहता था बताया जाता है कि महिला सिपाही के कमरे में सिपाही के आने से मोहल्ले वाले आपत्ति करते थे उनका कहना है कि इससे माहौल खराब हो रहा था बीते रविवार को रात के वक्त सिपाही मोनू महिला सिपाही के कमरे में पहुँचा तो इसकी सूचना आसपास वालो ने पुलिस को दी सूचना पर चीता मोबाइल पुलिस से योगेश मौके पर पहुँची तो सिपाही को थाने चलने को कहा जिसका सिपाही ने विरोध करते हुए आने से मना कर दिया जिसके बाद सिपाही मोनू को वहां से लाने सिपाही बिट्टू व शंकित पहल गए और कोतवाल को सारी बात बताई जिसपर कोतवाल ने उसकी फटकार लगाई अगले दिन सोमवार दोपहर के वक्त सिपाही मोनू ने अचानक से रिवाल्वर से योगेश पर फायर कर दिया फायर फर्श पर जा लगा पुलिस स्टाफ ने मामला शांत कराकर मामले को दबाने में लग गए देर रात मामला अधिकारियों की जानकारी में आने के बाद एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह कोतवाली पहुँचे और मामले की जानकारी ली और मामले में गोली चलाने वाले सिपाही मोनू को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही सिपाही योगेश व इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया मामले की गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार और सिपाही मोनू को निलंबित कर दिया है।