मिर्जापुर: बीएचयू के कृषि विज्ञान केन्द्र में होगा दलहन बीज उत्पादन कार्यक्रम

विधान केसरी समाचार

मिर्जापुर। जिले के बरकछा स्थित बीएचयू दक्षिणी कैंपस में कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष प्रो.श्रीराम सिंह ने बताया कि सभी किसान गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कृषि केंद्र द्वारा रबी सीजन में किसान सहभागी दलहन बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत चना,मटर,मसूर के बीज उत्पादन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र से जनक अथवा आधारीय बीज उपलब्ध कराया जाएगा और उ.प्र राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उत्पादित बीज कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर क्रय कर लिया जाएगा। बीज का मूल्य किसान के खाते में विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान कर दिया जायेगा।

इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए किसान भाईयों को आधार कार्ड,उध्दरण खतौनी,राशन कार्ड,पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, दस रुपया का नान ज्यूडिशियल स्टैम्प के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र मे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जनकध्आधारीय बीज नकद मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। जो पंजीकरण के समय अग्रिम जमानत करना होगा। विशेष जानकारी के लिए केन्द्र पर सम्बन्धित वैज्ञानिक से सम्पर्क कर सकते हैं।