बहराइच: टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित कर सभी लक्षित वर्ग को आच्छादित करें- डीएम

विधान केसरी समाचार

बहराइच। जनपद में विभिन्न संक्रामक एवं गम्भीर बीमारियों से बचाव एंव बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने हेतु संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान हेतु सभी एएनएम को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ टीकाकरण सत्रों के लिए सभी आवश्यक लाजिस्टिक की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय।

डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश किया कि अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। डीएम डॉ. चन्द्र ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहकर शासन की मंशानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये। यदि कोई चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करता हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने निर्देश दिया कि सब सेन्टर एवं माइक्रोप्लान में उल्लिखित सत्र स्थलों के अतिरिक्त ऐसे ग्रामध्सत्र स्थल जहॉ टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या अधिकारी है, वहॉ अतिरिक्त आर.आई. सत्र अन्य दिवसों में भी आयोजित कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विशेष अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण की गतिविधियों के कारण किसी भी नियमित टीकाकरण सत्र को प्रभावित नही किया जाये। टीकाकरण से छूटे बच्चों (लेफ्ट आउटध्ड्राप आउट) के चिन्हीकरण के लिये आशाओंध्शहरी मोबिलाइजर के द्वारा पूर्व में किये गये सर्वे को 06 सितम्बर 2022 तक अधुनान्त कर लिया जाये तथा छूटे बच्चों को चिन्हित करने हेतु टीकाकरण ट्रैकिंग बुकलेट एवं ड््यू लिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

डीएम डॉ. चन्द्र यह भी निर्देष दिया कि आशा एवं एएनएम कार्यकत्रियों द्वारा तैयार की गई ड्यू लिस्ट को ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करते हुये टीकाकरण सत्रों पर उन्हें ड्यू टीकों से आच्छादित कर पुनः ड्यू टीकों से आच्छादित बच्चों के टीकाकरण की अघुनान्त स्थिति ई-कवच पर अपलोड की जाय। डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान टीकाकरण दिवसों पर जनपद एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों द्वारा गुणवत्तापरक पर्यवेक्षण किया जाय तथा जनपद एवं ब्लाक स्तर पर दैनिक समीक्षा बैठकें सुनिश्चित करते हुये यदि आवश्यकतानुसार रणनीति में परिवर्तन भी सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देष दिया कि डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, यूएनडीपी आदि सहयोगी संस्थाओं से विशेष टीकाकरण अभियान की माइकोप्लानिंग, प्रशिक्षण एवं अभियान के दौरान वैक्सीन की उपलब्धता की स्थिति, मॉनिटरिंग तथा दैनिक फीडबैक के माध्यम से सुधारात्मक कार्यवाही हेतु सहयोग भी प्राप्त किया जाय।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता के समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाय तथा टीकाकरण के भय को दूर करते हुए टीकाकरण की मांग बढ़ाने के लिए अर्न्तविभागीय समन्वय एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों ग्राम प्रधान, स्थानीय चिकित्सकों एवं धर्म गुरूओं आदि का अपेक्षित  सहयोग भी प्राप्त किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ब्लाक रिस्पान्स टीम इन्कारी परिवारों में विरोध का शमन कराकर शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, जिला पंचायत राज्य अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।