महोबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र के 20 वर्ष के कार्यकाल का जलशक्ति राज्य मंत्री ने किया बखान

विधान केसरी समाचार

महोबा। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मुख्य वक्ता के तौर पर महोबा के प्रबुद्ध जनों को होटल अंबे पैलेस के हॉल में संबोधित किया! उन्होंने प्रबुद्ध जन के आए हुए अधिवक्ताओं, शिक्षक गणों, व्यापारी गणों, उद्योगपतियों, संबंध किसानों को संबोधित करते हुए यह बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं बल्कि पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता हैं, अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प, राष्ट्रीय प्रेम, अथक परिश्रम, वाकपटुता के बल पर देश को नए आयाम दिए, स्वच्छता अभियान चलाकर उन्होंने युवाओं के बीच में स्वच्छता का महत्व समझाया!

उक्त कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बाबू, पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशक रामनरेश तिवारी, पूर्व प्राचार्य शिव कुमार गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे! माननीय विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर जी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत, अधिवक्ता प्रभात सुल्लेरे, मनोज खरे, आशीष शुक्ला, प्रमुख व्यापारी राधेलाल गुप्ता देवेंद्र शुक्ला, स्कूल संचालक उर्मी कौशल सोनी , पूर्व प्राचार्य जग प्रसाद तिवारी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे!