गजरौला: कुत्तों का आतंक, 40 लोगों को काटा-5 लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
विधान केसरी समाचार
गजरौला । ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 40 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर इंजेक्शन लगवाए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अमरोहा के लिए रेफर कर दिया।
दौड़ाकर कई लोगों को काटा
थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी मोहित, राजीव ,सतीश कुमार पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। मोहरका पट्टी के रहने वाले तालिब, आरिफ, दीपक, रेशमा, समसुद्दीन, हर्षित को कुत्तों ने काट लिया। पीड़ितों ने बताया कि वे रास्ते से जा रहे थे। इस दौरान कुत्तों ने उन्हें दौड़ाकर काट लिया।
पड़ोस के गांव तिगरी गंगा धाम अंकित शर्मा, चंद्रपाल, प्रदीप शर्मा, सोनू, जितेंद्र कुमार, गंगा शरण ,हरवीर सिंह, नीतू, गंगाराम, राजीव कुमार सहित अन्य कई मोहल्ले में गांव के रहने वाले ग्रामीणों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। 5 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी। उन्हें अमरोहा के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने बताया है कि इशांक, साबिर, अजय, चंद्रशेखर और छोटे को अमरोहा के लिए भेज दिया है।
कुत्तों को पकड़वाने की मांग
चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह का कहना है कि मौसम के परिवर्तन के चलते आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। लोग बच्चों को घर में रखें और खुद भी सावधान रहें। गजरौला नगरपालिका के कर्मी बृजेश कुमार का कहना है। अभी लोगों की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कुत्तों को पकड़कर कहीं और छुड़वाया जाएगा।