लखीमपुर खीरी: निरंकारी भवन पर आज पीलीभीत से आए प्रतिपाल सिंह ने संतो महापुरषों पर की जान की बौछार संत हुए भक्ति भोर
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । शहर के लखीमपुर बेहजम रोड पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन पीलीभीत जोन नंबर 58 से चलकर लखीमपुर आए ज्ञान प्रचारक महात्मा श्री प्रतिपाल सिंह जी ने बताया कि यह परम पिता परमेश्वर सारे जग में एक है इसी लिए हम सभी को एक ही परमेश्वर की आराधना व भक्ति करनी चहिये मानव जीवन अनमोल है इसको भक्ति से लगाए रखे। क्योंकि मानव जीवन नौ लाख निन्यानबे हजार नौ सौ योनि के बाद कही जाकर मानव जीवन मिला है इसकी कदर समझे। इसी लिए कहा गया है, कि एक को मानो एक को जानो और एक हो जाओ तभी आपकी भक्ति सफल होगी।
कहा भी गाया है कि इंसान अपने दुख का कारण खुद उत्पन्न करता है और इधर उधर सुख की तलाश में मारा मारा फिरता है जब की उसको वास्तविक जान है ही नही कि जिस सुख की खोज में वह भागता फिरता है वह तो एक यही परमपिता है जिसकी वजह से सारा संसार चलता है पहले इंसान को इस एक प्रभु की पहचान कर लेनी चाहिए वरना सारी जिंदगी वह इस मकड़ जाल में फसता ही रहेगा।कपाहले भी कहा जा चुका है को नर सेवा नारायण पूजा अगर इंसान ने इंसान से मेल रख कर उससे प्रेम करता है तो समझो प्रभू का प्यार वही मिल गया। इस दौरान निरंकारी भवन पर हजारों महात्मा मौजूद रहे और इनके प्रवचनों को सुनकर अपने जीवन को सुहेहा किया।