एटा: गिरोह बनाकर की गई चोरी की चार घटनाओं का सफल अनावरण

विधान केसरी समाचार

एटा। बुधवार को जनपदीय क्राइम ब्रांच टीम व थाना मारहरा तथा थाना मिरहची पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुटैना नहर पुल के पास से चोरीध्नकबजनी की घटनाओं में वाॅछित चल रहे दो शातिर बदमाशों को चोरी किए गए सोने चाॅदी के आभूषण, साड़िया, 20000 रुपये नकद तथा अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त मोटर साइकिल के सहारे भागने में सफल रहा। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिरहची पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आए व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानास्तर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

अभियुक्तों का एक संगठित सक्रिय गिरोह है, जो रात्रि के समय गाॅव देहात में रैकी कर नकबजनी तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 28ध्29 अगस्त की रात्रि में थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला अतीत में दो बदमाशों द्वारा नकब लगाने का प्रयास किया गया था जिसमें पुलिस टीमों द्वारा एक अभियुक्त पंजाबी पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, अभियुक्त कलर सिंह उर्फ कलरा उसी घटना में फरार चल रहा था। पूछताछ में अभियुक्त कलर सिंह उर्फ कलरा ने बताया कि वह और उसके गाँव के ही साथी पंजाबी, धनवीर तथा रज्जो उर्फ राजेश मिलकर काफी दिनों से मिरहची, मारहरा तथा मलावन क्षेत्र में चोरी तथा नकबजनी की घटनाएं कर रहे हैं। करीब तीन माह पूर्व चारों ने मिलकर गाँव सरनऊ के तीन घरों में चोरी की थी, उसके बाद गाँव नगला जवाहरी के दो घरों में करीब एक-सवा महीने पहले चोरी की थी, उसके बाद चारों ने ही गॉव आलमपुर में एक घर में अब से करीब 10-15 दिन पहले चोरी की थी तथा 28 अगस्त की रात्रि में चारों ने गाँव नगला अतीत में नकबजनी का असफल प्रयास किया था। अभियुक्तों को जिस दिन चोरी करनी होती है उस दिन चारों लोग दो अलग-अलग मोटर साइकिलों से अपने गॉव पैसोई से दिन में लगभग तीन चार बजे चलते हैं तथा दिन छिपने पर गाँव देखकर जंगल मे छिपकर बैठ जाते हैं।

रात में गॉव के लोगों के सो जाने पर समय करीब 11-12 बजे से लेकर 2-3 बजे के बीच अभियुक्तगण घरों में कूमलध्नकब लगाकर या अन्दर घुसकर चोरी करते हैं और ज्यादातर चोरी में जेवरात, नगदी व कपड़े, थोड़े बहुत बर्तन चोरी कर ले जाते हैं। चोरी करके फिर अलग-अलग मोटर साइकिलों पर बैठकर सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच निकलते थे जिससे उन पर कोई शक ना करे और पुलिस भी ना मिले। चुराये हुए सामान को अभियुक्तगण अपने ही गाँव के रामेश्वर पुत्र सुजान सिंह तथा पट्टू पुत्र होडल सिंह जो स्वयं भी आस-पास के थानाक्षेत्रों व जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा गैंग लीडर मुकेश पुत्र अमरपाल के सहयोग से बेचते हैं। 24ध्25 अगस्त को थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुअसं- 164ध्22 धारा 457, 380 भादवि थाना मिरहची 6ध्7 जून को थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुअसं- 92ध्22 धारा 457, 380 भादवि थाना मिरहची 30 अगस्त को थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना मिरहची तथा थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं थाना स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।