प्रतापगढः बी0बी0एफ0 जी की मुहिम में सदैव साथ रहेगा एलायंस क्लब – रोशनलाल उमरवैश्य

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ। जनपद में एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ ने क्लब के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। क्लब के स्थापना दिवस व फाउंडर प्रेसिडेंट सतीश लाकोटिया सर का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्लब गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्लब के स्थापना दिवस पर असहायो की मदद कर व केक काटकर क्लब का स्थापना दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार व क्लब के संरक्षक डॉ दयाराम मौर्य श्रत्नश् रहे। अध्यक्षता क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। क्लब के कार्य पर प्रकाश डालते हुए डा0 श्रत्नश् ने कहा कि क्लब ने देश-विदेश में अपने कार्यो से पहचान बनाई है। रोशनलाल ने क्लब को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सदैव सजग रहते हैं। सेवा कार्य से बढ़कर कोई कार्य नहीं है।

समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने कहा कि रोशनलाल ने जिले में समाज सेवा में एक कीर्तिमान स्थापित किया है लोगों को रोशनलाल से प्रेरणा लेनी चाहिए।

क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने क्लब के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया और बताया कि क्लब सदैव अपने सेवा कार्यों से ही जाना जाता है। क्लब को जैसे ही जानकारी होती है कोई भी असहाय है तुरंत उसकी मदद के लिए पदाधिकारी दौड़ पड़ते हैं। उसी क्रम में बी0बी0एफ0 जी के संरक्षक मनोज रावत जी ने जानकारी दी कि एक परिवार जो दिव्यांग है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अपने स्थापना दिवस पर क्लब के पदाधिकारियों के साथ दिव्यांग विकास दत्ता के घर पहुंच कर उनको महीने भर का राशन आटा, चावल, दाल, तेल,घी, मसाला, टिफिन आदि सामान देकर पार्सल सेवा शुरू करने के लिए और रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया। बच्चे को पढ़ने के लिए कापी आदि दिए।

रोशनलाल ने कहा कि आप पार्सल सेवा शुरू करिए क्लब आपके साथ पूरी मदद करने को तैयार है इतनी मदद पाकर दिव्यांग विकास के परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी परिवार के लोगों ने रोशनलाल और क्लब के पदाधिकारियों को दिल से आशीष दिया।