गजरौला: सक्रिय हुई एंटी रोमियो टीम छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर थाना प्रभारी ने लिया निर्णय, शोहदों पर रखी नजर
विधान केसरी समाचार
गजरौला। महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ या फब्तियां कसने वाले मनचलों पर अब फिर से शामत आ गई है। योगी सरकार 2.0 में फिर से एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इसके मद्देनजर गजरौला में बुधवार की सुबह से एंटी रोमियो स्क्वाड टीमें स्कूल और मंदिरों के बाहर तैनात दिखीं। स्कूलों में छात्राओं से बात कर उन्हें हेल्प लाइन नंबरों और अपराध से लड़ने के संबंध में जागरूक किया।
बुधवार की सुबह रमाबाई डिग्री कॉलेज ज्ञान भारती इंटर कॉलेज से इंटर कॉलेज व शहर के विभिन्न मंदिरों के बाहर में पुलिस एंटी रोमियो टीम का पहला रहा। एंटी रोमियो टीम ने कॉलेजों के बाहर खड़े युवाओं को फटकार भी लगाई तो उन्हें हिदायत दी कहा कि भविष्य में दोबारा यहां दिखाई दिए तो आप के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मनचलों पर शिकंजा कसने की तैयारी
पिछली बार भाजपा सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था। इसमें महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। पार्क, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, कालेज के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में इस टीम को भ्रमण कर मनचलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए थे।
गिरफ्तार कर युवकों को भेजा गया जेल
शुरुआती दौर में इस टीम ने जबरदस्त तरीके से कार्य करते हुए छेड़खानी करने वाले कई मनचलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी भी की। स्कूलों के आसपास मंडराने वाले शोहदों को पकड़ा गया। पार्क और बाग-बगीचों में टहलने जाने वाली महिलाओं या युवतियों पर फब्तियां करने वाले बिगड़ैल युवक हवालात में डाले गए। मनचलों में टीम का खूब टेरर बना था।
टीमें स्कूल,कॉलेज और पार्कों के बाहर दिखीं
लेकिन कुछ समय से यह टीम पार्क हो या फिर स्कूल, कालेज एंटी रोमियो स्क्वायड नजर ही नहीं आता था। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के अफसरों के पेंच कसते हुए एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभावी बनाने के आदेश दिए हैं। एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ पुलिस की टीमें कालेज, स्कूल और पार्कों के बाहर मुस्तैद रही।
हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई
स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मनचले परेशान न करें, इसके लिए महिला कांस्टेबल की टीमें स्कूल-कालेज जाने वाले रास्तों पर गश्त करती रहीं। टीम की सक्रियता को परखा। घबराएं नहीं, 112 या फिर 1090 पर करें काल एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमों ने महिलाओं युवतियों और छात्राओं से बात की। उन्हें बताया कि अगर रास्ते में कोई परेशान करे या फब्तियां कसे तो घबराएं नहीं।
उन्हें बताएं या फिर 112 या फिर 1090 पर काल करें । महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपराध का डटकर मुकाबला करने और हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी।गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया है कि एंटी रोमियो टीम गजरौला शहर में सक्रिय है स्कूल कॉलेज में पाक और मंदिरों के बाहर भी पुलिस हमारी घूमती रहती है।