बहराइच: ग्रामवासियों से रू-ब-रू हुए मंत्रीगण

विधान केसरी समाचार

बहराइच। मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख ने एम.एल.सी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ बुधवार को देर शाम विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम बघौड़ा के पंचायत भवन परिसर में आयोजित चैपाल के दौरान विभागों द्वारा लगाये गये पण्डालों का निरीक्षण करते हुए गर्भवती महिलाओं श्रीमती किरन देवी, सुमन देवी व विद्यादेवी की गोद भराई तथा नितिन व अनिकेत का अन्नप्रासन कराया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी श्रीमती गीता देवी, कलावती व जूड़ा को आवासों की चाभी तथा सीताराम, राम उदित, त्रिभुवन, सुखराम, विजय बहादुर, कैलाश, राम अचल, अर्जुन कुमार, धर्मपाल व साधूराम को सरसों बीज मिनी किट का वितरण वितरण किया।

चैपाल को सम्बोधित करते हुए उद्यान राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद बहराइच के प्रशासनिक अमले की सक्रियता दूसरे जनपदों के लिए मिसाल है। श्री सिंह ने दूसरे जनपदों के भ्रमण के दौरान उन्हें इस तरह की सक्रियता देखने को नहीं मिली है। ऊर्जावान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में जिले के अधिकारियों जिस जोश व जजबा सराहनीय हैं। श्री सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अमले की सक्रियता से प्रदेश सरकार का सम्मान बढ़ता है व इकबाल बुलन्द होता है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। माफियाओं व अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई से जनता को राहत मिली है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से बिना किसी भेदभाव के जरूरतमन्द लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

राज्यमंत्री कृषि श्री औलख ने चैपाल के दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों व किसानों का आहवान किया कि योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर अपनी आय में इजाफा करें। श्री औलख ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक अपनी पात्रता के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल विधानसभा क्षेत्र बहराइच में चैपाल आयोजन के लिए मा. मंत्री द्वय का आभार व्यक्त किया। चैपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ग्रामवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए मा. मंत्री द्वय को आश्वस्त किया कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं को धरातल पर कार्यान्वित कराया जायेगा।

इससे पूर्व ग्राम बघौड़ा पहुॅचने पर ग्राम प्रधान काशी राम ने मां. मंत्री द्वय का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चैपाल का संचालन खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सौरभ श्रीवास्तव ने किया।