मऊ: पूर्ववर्ती सरकारों में हुआ शिक्षा का अवमूल्यन- एके शर्मा

विधान केसरी समाचार

मऊ। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह के दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अपने लगभग दस मिनट के सम्बोधन में एक तरफ जहाँ मऊ और गोरखपुर के जुड़ाव के बारे में योगी को बताया तो वहीँ अपने स्वजातीय एवं परिवार के लोगों का गोरक्ष पीठ से जुड़ाव का भी हवाला दिया।

उन्होंने योगी के शान में कसीदे गढ़ते हुए कार्यकर्ताओं एवं आमजनमानस से कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन जाने से जनपद मुख्यालय की दुरी काम हो गई है। सुबह छह बजे से चलकर आज आम लोग दस बजे तक लखनऊ पहुंच जा रहे हैं। यह योगी सरकार की देन है। पूर्व की सरकारों में शिक्षा का अवमूल्यन होने के कारण छात्रों के समक्ष तमाम परेशानियां आती थी। योगी सरकार ने आजमगढ़ मऊ बार्डर पर महाराजा सुहेलदेव युनिवर्सिटी का निर्माण कर छात्रों को सहूलियत प्रदान किया।यह यूनिवर्सिटी आजमगढ़, मऊ, बलिया के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। एके शर्मा ने योगी से मांग करते हुए कहा कि 1960 -70 के दशक में जिले की पहचान टेक्सटाइल एवं बुनाई के हब के रूप में होती थी, पहले की सरकारों की उदासीन निति के चलते जिले में स्थित परदहा कताई मिल एवं स्वदेशी कॉटन मिल बंद हो गई जिससे हजारों लोगो को रोजगार से हाथ धोना पड़ा। एके शर्मा ने परदहां कताई मिल एवं स्वदेशी कॉटन मिल में औद्योगिक केंद्र संकुल एवं लेबोरेट्री बनाए जाने के साथ ही जिले में मेडिकल कालेज बनाये जाने की भी मांग किया।

सिपाहसालार ने माँगा तेज रफ्तार बुलडोजर तो मुस्कुराये योगी

कलेक्ट्रेट परिसर में अपने सम्बोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने एक तरफ भोजपुरी में बोलकर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के करीब होने का एहसास दिलाया तो वहीँ अपने सम्बोधन में आखिरी मांग के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले में बुलडोजर की रफ्तार और तेज करनी की बात कही। एके शर्मा के बुलडोजर की रफ्तार तेज करने की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पांडाल में बैठे लोग भी मुस्कुराने लगे।