हरदोई : मस्जिद के दरवाजे पर लिखा जय श्री राम

विधान केसरी समाचार

सांडी/हरदोई । सांडी कस्बे में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से अराजक तत्वों ने मस्जिद के दरवाजे पर भगवा रंग से जय श्री राम लिख दिया जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी राजेश द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व सीओ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया।इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर मिली है।इस मामले में पुलिस सख्त कार्यवाही करने की बात कह रही है।एसपी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है।

सांडी कस्बे के सांडी चुंगी के पास मस्जिद तंजीम स्थित है जहां पर आज सुबह लगभग 4 बजे के बाद कस्बे के ही रहने वाले मोहम्मद शादाब खान नमाज पढ़ने के लिए गए तो वहां पर देखा गया तो मस्जिद के दरवाजे पर भगवा रंग से जय श्री राम लिखा हुआ था और पूरा दरवाजा जगह-जगह से भगवा रंग से पेंट किया गया था।

इस मामले की सूचना अन्य लोगों को लगी तो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई जिसके बाद सूचना पुलिस को भी मिल गई।मामले की सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे और अधिकारियों को भी सूचित किया। मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव वसीओ मौके पर पहुंचे।उन्होंने लोगों से वार्ता की सभी लोगों को समझाया और दरवाजा सफेद पेंट से पुतवाया गया। पुलिस ने इस मामले में कहा कि जिसने भी इस तरह का कृत्य किया है उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद लोग शांत हुए।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हरदोई में अभी तक सभी त्यौहार शांतिपूर्वक और भाईचारे के बीच संपन्न हुए हैं।किसी ने निजी स्वार्थों के चलते इस प्रकार का कृत्य किया है अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। इस मामले में शीघ्र ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।