लखीमपुर खीरीः भ्रष्ट कोटेदार कार्डधारकों के साथ करता है बदसलूकी, पयाग कोटेदार के खिलाफ खीरी डीएसओ जांच कर करेंगे विधिक कार्रवाई

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की फूलबेहड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत पयाग में राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस गांव की महिला कोटेदार रोशनी देवी के पति कमलेश कुमार ही राशन वितरण की जिम्मेदारी संभालते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कार्ड धारको को कम राशन वितरण करता है जबकि निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेता है। कार्डधारक के साथ जब मीडिया की टीम ग्राम पंचायत पहुंची तो कार्ड धारकों से पता किया तो उन्होंने बताया कि अंतोदय कार्डधारको से 100 रुपए लेकर उन्हें महज 30 किलो राशन दिया जाता है। और जब अंतोदय कार्ड पर चीनी आती है तो महज दो किलो देते हैं।

वही पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट महज 4 किलो राशन ही दिया जाता है। कार्डधारकों ने बताया कि जब तक डबल रोशन आया तब तक उनसे जब पहले मशीन में अंगूठा लगवा लेते थे और कहते थे बाद में गल्ला वितरण किया जाएगा फिर काफी भीड़भाड़ हो जाने के बाद लोगों का धक्का देकर भगा देते थे और कहते थे गल्ला खत्म हो गया है जब आएगा तब आप लोगों को दिया जाएगा। पयाग ग्राम पंचायत के गरीब कार्डधारकों के साथ ऐसा बर्ताव लगभग हर महीने ही होता था, अगर कोई कार्डधारक इसका विरोध करता था तो कोटेदार उनके साथ बदसलूकी भी करता था तथा उन्हें बिना राशन दिये दुत्कार कर भगा देता था। पयाग ग्राम पंचायत के कार्डधारकों का कहना है कि उन गरीबों की सुनवाई तो कोई अधिकारी भी नहीं करता है, ऐसे में चंद किलो राशन के लिए कोटेदार द्वारा दुत्कारे जाने के बाद भी कुछ कह नहीं सकते हैं। इस बाबत डीएसओ अंजनी सिंह ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।