फिरोजाबादः नीलामी की जगह खाली कराने पहुंचे बैंक अधिकारी, प्रशासन
विधान केसरी समाचार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। चंद्र प्रकाश राठौड़ नगर कटरा बाजार स्थित गंगा मार्केट के प्रबंधक द्वारा बैंक का लोन न चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने गंगा मार्केट को नीलाम कर 9 सदस्यों को बेच दिया, मार्केट के अंदर 15 दुकाने स्थित है, कई दुकानदारों का कोर्ट में केस भी चल रहा है, तो कईयों के पास स्टे आर्डर भी है, जब बैंक के अधिकारी पुलिस व प्रशासन की मदद से खाली कराने पहुंचे तो दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया, उनका आरोप है बिना किसी नोटिस की जबरन तरीके से दुकानें खाली कराई जा रही हैं, जब इसकी जानकारी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मिली तो तत्काल नगर अध्यक्ष कुलदीप और जोनू गुप्ता पदाधिकारियों सहित मौके पर पहुंच गए, आला अधिकारियों से सलाह मशवरा कर दुकानदारों को 7 दिनों की अनुमति दिलाई, बैंक अधिकारियों एवं प्रशासन के सामने व्यापार मंडल के लेटर पैड पर लिखित में अनुमति पत्र पर दुकानदारों सहित पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर भी किए गए, नगर अध्यक्ष के आग्रह पर बैंक अधिकारियों सहित प्रशासन एवं भारी मात्रा में तैनात पुलिस फोर्स वापस लौट गया, नगर अध्यक्ष का कहना है गंगा मार्केट में दुकानदारों को यह बताया गया है 7 दिन की आप लोगों को अनुमति दी गई है, आप लोगों को उचित कार्रवाई कर समस्या का निवारण कर सकते हैं, इस मौके पर तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार अवनीश यादव, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हरचरण सिंह चन्नी, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष अग्रवाल लकी, जिला उपाध्यक्ष संजीव बाबू जैन, महाराजा क्रेटर के प्रबंधक रविंद्र रस्सी, संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सोनी गंभीर,बैंक अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।