गजरौलाः फिर दिखाई दिया तेंदुआरूग्रामीण दहशत में, कार की जगह होती बाइक तो हो जाती बड़ी घटना
विधान केसरी समाचार
गजरौला । गांव गधा पुर रेलवे फाटक के पास एक बगड़ी रोड पर एक तेंदुआ देर रात दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे नवीन सिद्धू ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल, गजरौला में तेंदुए की दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं।
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव गधापुर रेलवे फाटक वशसे यागबगड़ी रोड से महेशरा की तरफ जाने वाले रमन चैधरी के घर के पास नवीन सिद्धू वहां से गुजर रहे थे। इस दौरान नवीन सिद्धू ने अपनी गाड़ी के आगे तेंदुए को जाता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसमें तेंदुआ उनकी गाड़ी के आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ दूर जाकर वह खेत की तरफ मुड़ जाता है, जिसके बाद यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों की माने तो यहां पर तेंदुआ पिछले कई दिन से दिखाई दे रहा है, और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है ना तो वन विभाग के अधिकारियों ने इधर ध्यान दिया। ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने लगता है कि वन विभाग के अधिकारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। वीडियो बनाकर नवीन सिद्धू ने सोशल मीडिया पर वायरल किया।
क्या बोले मौके के नवीन सिद्धू
गजरौला निवासी नवीन सिद्धू ने बताया है कि वह रात के समय में किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे और वहां से लौटते समय अपने घर वापस आ रहे थे। बुधवार की देर रात जैसे ही वह रमन चैधरी के घर के पास पहुंचे तो उन्हें उनकी गाड़ी के आगे चलता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए और उन्हें वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि इस तेंदुए पकड़कर कहीं और छुड़वाया जाए। यदि उनके पास कार नहीं होती तो शायद कोई घटना हो सकती थी।
कार की जगह बाइक होती तो हो जाती कोई घटना
ग्रामीणों की मानें तो जिस तरह से तेंदुआ कार के आगे चलते हुए। दिखाई दे रहा है इस तरह से यदि कार की जगह बाइक होती तो तेंदुआ बाइक सवार पर हमला कर देता और एक घटना को अंजाम दे देता हम चाहते हैं कि तेंदुए को पकड़कर कहीं और छुड़वाया जाए।
क्या बोले वन विभाग के अधिकारी
वन विभाग के दरोगा राकेश कुमार ने बताया है कि वीडियो का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन वीडियो अभी किसी के माध्यम से मेरे व्हाट्सएप पर आया है। मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में पिंजरा लगाया जाएगा।