बलिया: बाहुबली मुख्तार अंसारी के नौ गैंगों के खिलाफ अब ‘ऑपरेशन प्रहार’ की तैयारी
विधान केसरी समाचार
बलिया/गाजीपुर। पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के नौ गैंगों पर ष्आपरेशन प्रहारष् के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत मुख्तार के 154 सहयोगियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ष्आपरेशन प्रहारष् की निगरानी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस अब और सख्ती करने जा रही है। इसके लिए आपरेशन प्रहार की तैयारी है। मऊ पुलिस में बकायदे एंटी माफिया सेल का गठन भी किया गया है। मऊ के अलावा गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में मौजूद मुख्तार के सहयोगियों की कुंडली खंगाली जा रही है। अब तक 154 करीबियों को पुलिस ने रडार पर ले लिया है। इनकी रजिस्ट्री से लेकर इनकम तक की जांच शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जिले के एसपी पूरे मामले से सीएम को अवगत करा रहे हैं।
बता दें कि एंटी माफिया सेल में गाजीपुर के पूर्व शहर कोतवाल एवं वर्तमान में मऊ के क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र, एसडीएम न्यायिक अखिलेश को भी रखा गया है। दोनों अधिकारी काफी तेज-तर्रार हैं।
मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के खिलाफ गैंगों को पंजीकृत करके पुलिस नजर रख रही है। इसमें गैंग के लीडर व इनके सदस्यों पर निगरानी रखे हुए है। इसमें अपराधिक गैंग आईआर 09 के लीडर जो फरार चल रहा है, अनुज कन्नौजिया की तलाश जारी है। आपराधिक गैंग डी- 08 का लीडर अजीत सिंह मर चुका है।
सोनभद्र में मुख्तार के करीबी की संपत्ति पर नोटिस चस्पा
-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज के भाई की कुर्क संपत्ति पर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर दी। नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई बाराबंकी की देवा और सोनभद्र की चोपन पुलिस ने की। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में बनारस-शक्तिनगर हाईवे पर गैंगस्टर के आरोपी अफरोज खान के भाई उमेर खान की जमीन थी।
दोहरे हत्याकांड में एमपी एमएलए कोर्ट में बहस
एमपीध्एमएलए कोर्ट ने थाना दक्षिण टोला के रामसिंह मौर्य व गनर सिपाही सतीश कुमार दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में बुधवार को बहस हुई। इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया गया था।