लखीमपुर खीरीः द नोबल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में सरेआम हो रहा भ्रूण हत्याओं का काला कारोबार!
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के अवैध अस्पतालों में भ्रूण हत्याओं का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के आनन्द टाकीज के पास स्थित द नोबल हॉस्पिटल तो भ्रूण हत्या का अड्डा बन गया है। जहां प्रतिदिन गृभपात की आड़ में भ्रूण हत्या की जा रही है। आरोप है कि इस अवैध अस्पताल में यह काला कारोबार स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में भलीभांति फल फूल रहा है।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से सेटिंग गेटिंग के चलते ही शहर के बीचोबीच आनन्द टाकीज के पास स्थित द नोबल हॉस्पिटल नाम के एक प्राइवेट अस्पताल में तो भ्रूण हत्याओं का काला कारोबार अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। आरोप है कि द नोबल हॉस्पिटल में तथाकथित झोलाछाप डाक्टर व अनट्रेंड नर्सों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सीजर ऑपरेशन तक किये जाते हैं। वहीं इस अस्पताल में गृभपात की आड़ में भ्रूण हत्या का अवैध काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। इस अवैध अस्पताल के संचालक अन्नू कनौजिया ने खीरी जिले के सीएमओ कार्यालय में इतनी गहरी पैठ बना रखी है कि स्वास्थ्य महकमे का कोई भी अफसर या कर्मचारी इस अस्पताल की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देखता है, इस अवैध अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करना तो बहुत दूर की बात है।
सूत्रों की मानें तो द नोबल हॉस्पिटल के संचालक अन्नू कनौजिया द्वारा अपने अवैध अस्पताल के काले कारोबार को बदस्तूर जारी रखने के लिए हर महीने मोटी रकम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व कर्मचारियों को पहुंचाई जाती है। जिसके बदले में स्वास्थ्य विभाग इस अवैध अस्पताल के काले कारनामों को देखकर भी आंखें मूंद लेता है। ज्ञात हो कि लखीमपुर शहर के आनन्द टाकीज के पास द नोबल हास्पिटल के नाम से एक प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहा है। इस अस्पताल के संचालक अन्नू कनौजिया खुद को डिग्रीधारी डाक्टर बता अपना अवैध अस्पताल सरेआम चला रहे है। जबकि इस अस्पताल का अभी तक न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है और न ही कोई डिग्रीधारी डाक्टर यहां बैठते हैं। बिना किसी डिग्रीधारी डाक्टर के इस अस्पताल में प्रतिदिन झोलाछाप डाक्टर व अनट्रेंड नर्सों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सीजर आपरेशन तक किये जाते हैं। इसके अलावा इस अस्पताल में गर्भपात की आड़ मे भ्रूण हत्या का कारोबार सबसे अधिक किया जाता है। आलम यह है इस अवैध अस्पताल में बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीजों का जमकर शोषण किया जा रहा है।
लेकिन खीरी जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस अवैध अस्पताल के काले कारनामों पर कोई भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझते है। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानियों के चलते यह अवैध अस्पताल गर्भपात की आड़ में बेरोकटोक अवैध रुप से भ्रूण हत्या का काला कारोबार कर कानून को ठेंगा दिखा रहा है।
फिलहाल अब देखना यह है कि खीरी जनपद के तेजतर्रार व ईमानदार छवि के सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ऐसे अवैध अस्पतालों को संरक्षण देने वाले अपने विभाग के अफसरों व कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं। इसके साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि खीरी सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी द नोबल हॉस्पिटल नाम से चल रहे इस अवैध अस्पताल के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं ? क्या खीरी सीएमओ इस अस्पताल में भ्रूण हत्या के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे ?