मूंढापांडे: कहानी, पपेट व रोचक शिक्षण सामग्री से भाषा व संख्या ज्ञान से बच्चों को निपुण बनायेगे शिक्षक
विधान केसरी समाचार
मूंढापांडे/मुरादाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने के लिए जनपद के नोडल संकुल शिक्षको की तीन दिवसीय कार्यशाला में शिक्षको को पूर्व प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम से कहानी, बिग बुक स्टोरी ,पपेट संग रोचक टीएलएम निर्माण करके पूर्व प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाकर बच्चों को कहानी चित्रों से सिखाने के लिए आयोजित कार्यशाला में शिक्षको ने गुण सीखे ।
इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश गुप्त ने कार्यशाला में जनपद के हर स्कूल को निपुण बनाने के लिए शिक्षको को कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला जनपद को निपुण बनाने के लिए कारगर सिद्ध होगी, बशर्ते यह कार्यशाला विद्यालय तक पहुँचे। कार्यशाला प्रभारी शशिबाला ने शिक्षको से अपनी प्रतिभाओ को बाहर निकालने का आह्वान किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता शीतल कुमार ने विद्यालय का वातावरण खुशनुमा बनाने में कला की महत्ता समझाई। सन्दर्भदाता फसाहत रूही, प्रीति सिंह ने तीन दिवसीय कार्यशाला में रोचकता भरी। इस मौके पर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये नोडल से संकुल शिक्षको ने अपनी कला व अपने बनाये टीएलएम का प्रदर्शन करके कार्यशाला में रंग भरा। इस मौके पर डॉ हरनन्दन प्रसाद, निधु, नाजिया, पारुल जैन, सुरेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार , शिवचरन सिंह, चंचल सरोज , फसात अली, भुवनेश कुमारी, रश्मि व्यास, रंजीता चैहान, कामेंद्र कुमार सहित साठ संकुल शिक्षको ने प्रतिभाग किया।