गजरौलाः संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता रोड किनारे पड़े मिले खून से लथपथ कपड़े क्षेत्र में फैली सनसनी

विधान केसरी समाचार

गजरौला । थाना क्षेत्र के पाल रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया मोहल्ला जलाल नगर का रहने वाला छात्र सुबह से लापता था इस दौरान पाल रोड पर अचानक खून से लथपथ उसके कपड़े मिले तो उसे देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई । खेत में जाकर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस जांच में जुटी।

बता दें कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला जलाल नगर के रहने वाले फरमान का 19 वर्षीय पुत्र समीर सुबह बकरी के लिए चारा लेने के लिए पाल रोड पर आया था लेकिन वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग परेशान हो गए ।और उसकी तलाश शुरू कर दी शुक्रवार की शाम पाल रोड पर उसके खून से लथपथ कपड़े पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना फरमान को दे दी सूचना मिलते ही फरमान व उसके परिवार के लोग रोते बिल का थे वहां पहुंचे कस्बा चैकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ खेतों में जाकर कॉलिंग करनी शुरू कर दी ,लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस करने शुरू कर दिए और जांच की जा रही है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

संधिक परिस्थितियों में हुआ छात्र लापता क्षेत्र में फैली सनसनी

गजरौला में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र हुआ लापता बकरी के लिए चारा लेने निकला था। छात्र खून से लथपथ मिले कपड़े क्षेत्र में फैली सनसनी परिवार के लोगों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।

आसपास के जंगलों में छात्र को तलाश रहे लोग

दरअसल गजरौला कोतवाली इलाके के मौहल्ला जलाल नगर निवासी फरमान पैसे से चालक है। उनके तीन बेटों में से सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय शमीर शुक्रवार सुबह बकरियों के लिए जंगल से पेड़ों के पत्ते लेने गया था। दोपहर तक भी जब वह वापस नही आया तो शमीर की मां शबाना उसे देखने जंगल आई। जहां देखा कि शमीर की शर्ट सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी है। शर्ट के बटन भी टूटे हुए है। जिसे देखकर शबाना की चीख निकल गई।

छात्र के मोबाइल की लास्ट लोकेशन ट्रेस करवा रही पुलिस

शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। देखते ही देखते कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शमीर को आसपास के जंगलों में ढूंढना शुरू किया। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों को साथ लेकर छात्र की तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस ने छात्र के मोबाइल की लोकेशन भी पता कराई है। जिसके आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
कस्बा चैकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा ने बताया है कि सूचना पर मैं अपनी टीम के साथ मौके पर आया हूं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।