मैनपुरी: उप मुख्यमंत्री ने महाराजा तेज सिंह, जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी । उप मंत्री उ.प्र. शासन ब्रजेश पाठक ने महाराजा तेज सिंह, जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान की जाए। मरीजों, उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पयार्प्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें। सभी उपकरण, मशीनें चालू दशा में रहें, पोषण पुनवार्स में भर्ती कुपोषण से ग्रसित बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करें। उन्हें कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए चिकित्सकों द्वारा बताए गए डाइट चार्ट के अनुसार पोषक तत्व खिलाएं।
उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहें ताकि वह भी स्वस्थ्य होकर बेहतर जीवन- यापन कर सकें।
उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आदेशित करते हुए कहा कि सामान्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी वार्डो में प्रतिदिन बेडशीट बदली जाएं। शौचालय, परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। भर्ती मरीजों को निधार्रित मानक के अनुसार खाना, नाश्ता उपलब्ध कराया जाए। चिकित्सालय में सभी जीवन रक्षक दवाएं पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध रहें। मरीजों को बाहर की दवाई न लिखी जाए, उन्हें चिकित्सालय से ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहें। मरीजों की जांच भी जिला चिकित्सालय की संचालित लैब में ही करायी जाये, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की उचित देखभाल हो, उनकी तत्काल जांच करायी जाये यदि किसी व्यक्ति में मलेरिया, डेंगू के लक्षण हों तो उन्हें सघन निगरानी में रखा जाये।
उप मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान वार्ड, हड्डी रोग वार्ड, सजिर्कल वार्ड, आपातकालीन वार्ड मे भर्ती मरीज नत्थूसिंह, रोहित, बृजेश कुमार, मटरूलाल, संगम, भूपेन्द्र सिंह, रघुवीर, सच्चिदानंद, रंजीत, आनंद, रोहित, शौर्य आदि से सीधे संवाद कर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली, अधिकांश मरीज प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.पी.सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मदन लाल आदि उपस्थित रहे।