अमेठी:वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रक्षा मंत्री से जुड़े एनसीसी कैडेट, समाज को नशे से मुक्त कराने की ली शपथ

विधान केसरी समाचार

अमेठी। सोमवार को नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी एनसीसी कैडेटों के साथ संवाद स्थापित किया गया। इसी क्रम में रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के मालवीय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रक्षा मंत्री ने देश के एनसीसी कैडेटों का आवाहन करते हुए कहा देश के युवा देश का भविष्य हैं और यही आगे चलकर इस देश के नायक साबित होंगे हम सभी की अपेक्षा है की एनसीसी के कैडेट अपने जिस समाज में रह रहे हैं वहां नशा वृत्ति को रोकने का कार्य करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग की समाप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव ने एनसीसी कैडेटों का आवाहन किया आप अनुशासित सिपाही की भांति अपने गांव में अपने समाज में अपने जिले में जहां भी रहे नशा मुक्ति के लिए संदेश देते रहें। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर उमेश सिंह ने कहा एनसीसी का कैडेट समाज के लिए अग्रदूत के रूप में रहकर नशा उन्मूलन का कार्य करेगा।