रायबरेली: मानवता व कानून का फर्ज निभाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

विधान केसरी समाचार

लालगंज/रायबरेली। कस्बे में 9 सितंबर को बच्चा चोरी के शक में लोडर चालक को बुरी तरह से पीट रही भीड़ से बचाने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया । बताते चले 9 सितंबर को लगभग 2 बजे लखनऊ से समान छोड़ कर वापस लौट रहे लोडर चालक को कस्बे के कोरिहरा पुल पर लोगो ने रोक लिया और बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे ।

घटना से घबराया  चालक  लोडर लेकर वापस लखनऊ की ओर भागने लगा तभी गांधी चैराहे के पास लोगो की भीड़ ने लोडर रोक कर चालक को बुरी तरह से पीटने लगे । घटना की सूचना होते ही कोतवाली पुलिस के मुख्य आरक्षी सूर्यप्रताप सिंह, आरक्षी राहुल सिंह व होमगार्ड उमाशंकर ने सतर्कता व सूझबूझ के साथ अपनी परवाह न करते हुए लोगो की भीड़ में कूद पड़े और लोडर चालक को बचाते हुए सकुशल कोतवाली ले आए । पुलिसकर्मियों के द्वारा निभाए गए अपने फर्ज के चलते   पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया ।