अंबेडकरनगरः नीट की परीक्षा में पास हुए छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में अध्ययन किए हुए और नीट की परीक्षा में सफलता पाए हुए विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। सफल हुए इन विद्यार्थियों ने आज के दौर में यह साबित कर दिखाया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी कड़ी लगन और मेहनत के साथ अपना मुकाम और लक्ष्य हासिल कर रहे हैं और सकते हैं। इस अवसर पर नीट में सफलता प्राप्त किए हुए विद्यार्थी ग्राम मल्लाहपुर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र सिद्धार्थ कुमार, माता दीपा देवी, ग्राम सीह मऊ निवासी विशाल सिंह यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव, माता नीलम यादव, ताऊ कला प्रसाद यादव ग्राम ताजूपुर निवासी सौरभ कुमार पुत्र राम शरन, माता कर्मावती देवी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार वर्मा, उपप्रधानाचार्य अजय कुमार तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी,शिक्षक गण एवं बहुतायत की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया गया और विद्यार्थियों बताया कि वे भी डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी, शिक्षक आदि बन सकते हैं और जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करते है।