मिलकः पारदर्शिता के साथ हो धान खरीद – शंखधार

विधान केसरी समाचार

रामपुर। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ अनुपम कुमार निगम के कार्यालय पहुंच कर मुलाकात के बाद एक ज्ञापन सौंप कर जनपद में धान खरीद में पारदर्शिता लाए जाने का अनुरोध किया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि कुल दस बिन्दुओं का एक मांग पत्र दिया गया है जिसमें क्रय केन्द्रों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाए, केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र पर ही मौजूद रहें, क्रय केन्द्र दलाल, दबंगों से मुक्त रहें, सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था हो, क्रय केन्द्र पर आने वाले धान व राइस मिल को जाने वाले धान का ब्योरा रजिस्टर में अंकित रहे, धान तौल के समय किसान क्रय केन्द्र पर मौजूद रहे, क्रय केन्द्र से जो धान राइस मिल को जाए उसकी फोटो ग्राफी तथा वीडियो ग्राफी की जाए, किसानों को बैठने तथा पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो, सभी ब्योरा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहे। यह सभी बिन्दु किसान हित में लागू कराए जाएं जिससे कि आसानी से किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तौल कराया जाए। इस मौके पर प्रेमबहादुर गंगवार, डॉ रमेश गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, अमरपाल गंगवार, प्रमोद गुप्ता, राम बहादुर गंगवार आदि किसान मौजूद रहे।