मेरठः एमडीए ने लावड़ में जिओ मोबाइल कंपनी का टावर किया सील

विधान केसरी समाचार

मेरठ/लावड।  कस्बा लावड़ के मोहल्ला पुरानी पुलिस चैकी के पीछे एक मकान पर लगे जिओ कंपनी के मोबाइल टावर को सोमवार दोपहर एमडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। इस टावर पर बीते 5 वर्षो में एमडीए ने दूसरी बार सील की कार्रवाई की है।मकान मालिक को एमडीए अधिकारियो ने किसी भी प्रकार की छेडखानी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी बता दें कि वर्ष 2018 कस्बा निवासी सुनील शर्मा ने अपने घेर में जिओ कंपनी का टालर लगवाया था। जानकारी मिलने पर फरीदाबाद में रहने वाले सुनील शर्मा के बडे भाई सुशील शर्मा ने जमीन को पैतृक संपत्ति बताते हुए अपना हिस्सा होने की बात कहते हुए टावर लगने का विरोध किया था। विरोध करने पर दोनो भाईयो में विवाद होगया मामला पुलिस चैकी पहुंचा था। जिसके बाद बडे भाई ने नगरपंचायत, तहसील और एमडीए ऑफिस में सिकायत पत्र देकर टावर को हटवाने की मांग की थी। मामले में एमडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए एनओसी आदि दस्तावेज नही मिलने पर 25 सितंबर 2021 को टावर पर सील की कार्रवाई कर दी थी।इस बीच किसी प्रकार टावर को चालू कर दिया गया। जानकारी मिलने पर सोमवार को कस्बे में एमडीए अधिकारी विवेक शर्मा, वेदप्रकाश अवस्थी टीम संग पहुंचे। एमडीए टीम ने कार्रवाई करते हुए दोबारा टावर को सील कर दिया।