मऊ: मधुबन में कहीं हुई बारिश, कहीं रही धूप

विधान केसरी समाचार

मधुबन/मऊ। लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार की सुबह व दोपहर बाद दो बजे के करीब तहसील क्षेत्र में करीब 40 से 45 मिनट की जोरदार बारिश हुई।  वहीं कई जगहों पर बारिश की एक बून्द भी नहीं पड़ी। इस साल मौसम का मिजाज ऐसे ही देखने को मिल रहा है। किसी एक क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही तो उसी समय दूसरे क्षेत्र में पूरी तरह सूखा नजर आ रहा है। जिससे मौसम को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ धान की उपज को लेकर भी लोगों की चिंताये बढ़ती जा रही हैं।

हालांकि बारिश मात्र पौन घंटे की ही रही लेकिन इस दौरान बदरा झूम कर बरसे जिसका नतीजा यह रहा कि तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी और पिछले कई दिनों से कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली और लोग काफी प्रसन्न नजर आये। हालांकि इस बारिश से जगह जगह जलजमाव की भी स्थिति बन गयी और लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी मगर यह दिक्कत एक लम्बे अंतराल के बाद हुई बारिश की खुशी पर भारी पड़ी। जोरदार बारिश होने से एक तरफ जहां आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ धान के सुखते पौधों को भी कुछ सहारा मिला। जगह-जगह धान के खेतों में पानी जमा हो गया। हालांकि धान की अच्छी उपज की उम्मीद अब किसान छोड़ चुके हैं क्योंकि इस साल समय से धान के पौधों को प्राकृतिक पानी नहीं मिल पाया है और इस साल मऊ जनपद में सूखे जैसे हालात ही बन रहे हैं, फिर भी इस अल्प अवधि की बारिश से धान के पौधों को कुछ सहारा जरूर मिला है। इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों को बल देने का कार्य किया है।