रायबरेली: रोटरेक्ट क्लब का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया

विधान केसरी समाचार

रायबरेली। शहर के एक होटल में रोटरेक्ट क्लब का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीआर ध्आर टी एन सचिन उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर लैंग्वेज के प्रबन्धक एवं ट्रेनर तारिक खान। विशेष अतिथि मुआविज शबी (अध्यक्ष नूर एजुकेशनल एन वेलफेयर सोसायटी)   विशेष अतिथि मुस्तकीम खान रहे । रोटरेक्ट क्लब के निवर्तमान एवं संस्थापक अध्यक्ष आरटीआर रिजवान ने नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद तैयब जमील को कॉलर पहनाकर कार्यप्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष को सौंपा।आरटीआर अजहरउद्दीन को सचिव,आरटीआर सफदर खान को कोषाअध्यक्ष, आरटीआर ईसा ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन , आरटीआर मिन्हाजुद्दीन अहमद को इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर, संयुक्त सचिव आरटीआर काविश खान , फाउंडेशन चेयर पर्सन आरटीआर मनीरा हाशमी, रोट्रेक्ट मेंबरशिप चेयरपर्सन आरटीआर नजमीन खान,पत्रिका संपादक आरटीआर शिवानी जायसवाल,आरटीआर मनफ अली खान सार्जेंट एट आर्म्स, डायरेक्टर्स आरटीआर समीर, शिवांगी गुप्ता, सैंसी शर्मा,फहद अली,रोहित राज वर्मा , उम्मे कुलसुम, को पदभार सौंपा गया ।

तथा इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियन सेंटर के सहयोग से रोटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित की गई स्पीच क्राफ्ट ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि आरटीआरध्आरटीएन सचिन उपाध्याय द्वारा वितरित किए गए।इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ने निवर्तमान तथा नए सदस्यों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई।रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष आरटीआर तैयब जमील ने ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर लैंग्वेज के प्रबंधक एवं ट्रेनर श्री तारीफ खान को स्पीच क्राफ्टट्रेनिंग सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी , तथा उन्हें ट्रेनिंग पूर्ण कराने के लिए अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आरटीआर तैयब जमील ने कहा कि हमारे शहर का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर का एक ऐसा ट्रेनर हमारे बीच मौजूद है जो बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर चुका है और अंतराष्ट्रीय संस्थानों में ट्रेनिंग प्रदान कर चुका है आपको मालूम होना चाहिए श्री तारिक खान जेसीआई युवा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं तथा जेसीआई जोन 2 के जोन को ऑर्डिनेटर ट्रेनिंग भी रह चुके हैं।यही नहीं लेट्स टॉक ,स्पीक वेल तथा आईएल एंड एफएस मुंबई में अपनी सेवाएं देते रहे श्री तारिक खान को बेस्ट मास्टर ट्रेनर का अवार्ड भी मिल चुका है।इससे पहले आरटीआर रिजवान अहमद ने विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय ट्रेनर तथा ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर लैंग्वेज के प्रबंधक श्री तारिक खान को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया आरटीआर अजहरुद्दीन ने विशेष अतिथि मुआविज शबी को बुके भेंट कर सम्मानित किया। आरटीआर रिजवान ने मुख्य अतिथि आरटीआरध्आरटीएन सचिन उपाध्याय को बुके भेंट किया।

ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर लैंग्वेज की कौसर आफरीन सिद्दीकी , मोहम्मद इमरान खान तथा निशिका राजपाल को रोटरेक्ट के नए सदस्य के रूप में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया और एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

ऑस्ट्रेलिया सेंटर फॉर लैंग्वेज के प्रबंधक तारीफ खान ने आरटीआर तैयब जमील अध्यक्ष रोड ट्रैक रायबरेली तथा आरटीआर रिजवान अहमद चार्टर्ड रोटरेक्ट क्लब रायबरेली को धन्यवाद देते हुए कहा जब भी जरूरत पड़ेगी हमारी टीम रोटरेक्ट क्लब का सहयोग करती रहेगी तारिक खान ने कहा की स्पीच क्रॉफ्ट एक ऐसी ट्रेनिंग है जिसको करने के बाद व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकता है क्योंकि किसी भी क्षेत्र में कम्युनिकेशन स्किल एक महत्वपूर्ण टूल है जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं अपनी पर्सनालिटी को लोगों के सामने जाहिर कर सकते हैं। आने वाले समय में हम लीडरशिप ट्रेनिंग इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग और टाइम मैनेजमेंट ट्रेनिंग निशुल्क प्रदान करेंगे तथा इसमें रोटरेक्ट क्लब का सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर अंजलि, अशबाब, सामिया, हबीबा, अरीबा, युसूफ कुरेशी, सैयद हारिश ,हर्ष वर्मा, खुशी सिंह ,इशरत, किस्मतुल,रमशा, अब्दुल्ला, उस्मान,करुणा कांत तिवारी ,विनि कोर ,आर्या पटेल ,मोहम्मद फिरोज, समीर खान, अंकिता मिश्रा, सार्थक मिश्रा ,अदनान खान, युवान्ग यादव , सतीश सिंह ,शशांक बाजपेई, खुशी सिंह, शाजिया, गुलफीशा, मोहित यादव, मोहम्मद गौस, अनन्या सिंह , मोहम्मद सरवर, राज साहू, विनीता यादव ,सलाहुद्दीन अयूबी, मोहम्मद मेहताब ,फरहान अहमद, इकरा फातमा, मोहम्मद फैसल ,प्रतीक्षा सिंह , सलाउद्दीन ,अब्दुल्लाह,आदर्श सोनकर ,शिवानी ,अब्दुल्लाह, अशबाब खान ,सालीमा अतीक, प्रीति ,मुस्कान, अलकमा ,परमहंस मौर्य, अली अल्तमश ,साहिल सोनकर, मोहम्मद बिलाल ,फिजा, अनम जावेद ,राहुल ,मोहम्मद शोएब ,सौरभ कुमार ,अलीशा वसीम ,उम्मे हबीबा , निशिका राजपाल, फिजा फातमा , आर्यन , शेख फिजा , युसूफ कुरैशी, इशरत कुरैशी, हबीबा, सामिया आफताब उपस्थित रहे।