अंबेडकरनगरः पुलिस को जिला बदर अपराधी ने किया चैलेंज, दम है तो करो गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। दूसरी तरफ अंबेडकर नगर जिले में जिला बदर अपराधी पुलिस की नाक में दम कर रखा है, अपराधी ने पुलिस को खुली चैलेंज दिया कि दम है तो गिरफ्तार करके दिखाओ।
आपको बताते चलें कि जिला बदर बदमाश ने एक सरकारी कर्मचारी को बेतहाशा धमकाते हुए ग्राम वासियों को बंधक बनाने के लिए कहा किसी भी तरह वन विभाग के अधिकारी वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले ।जिला बदर अपराधी की करतूतों का भंडाफोड़ तब हुआ जब किसी शख्स द्वारा बनाई गई वीडियो इंटरनेट पर समुंदर की तरह तैरने लगी। अपर जिलाधिकारी द्वारा 30 जून 2022 को 6 माह के लिए अपराधी राकेश राजभर को जिला बदर किया गया था मगर पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल तब खुली जब 15 अगस्त 2022 को अपने अकबरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत सिकरोहर में ब्लॉक स्तर के उच्च अधिकारियों के साथ झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल था और खूब फोटो भी वायरल हुई मगर प्रशासन की कुंभकरण निद्रा फिर भी नहीं टूटी। जनता के बीच खौफ और भय का माहौल बना हुआ है अच्छी कानून व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है। कि अपराधी को संरक्षण सम्मनपुर पुलिस दे रही है।
मामला अकबरपुर विकास खंड के सिकरोहर में हरे वृक्षों के कटान की सूचना पर वन दरोगा शंकर मौर्य वनरक्षक गणेश यादव रविवार को पहुंचे थे। इसी बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर वहां सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंचकर जमकर हंगामा किया। और वन दरोगा को बेतहाशा धमकाते हुए बंधक बनाने की धमकी दी सरकारी अधिकारी अपने आप को लाचार और बेबस साबित हो रहा था क्योंकि वह कानून से बंधा हुआ। और एक अपराधी बार-बार ग्रामीणों को मारपीट करने के लिए उग्र कर रहा था मगर किसी भी तरह दोनों अधिकारी वहां से अपनी जान बचाकर निकल आएं और थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
अपर जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनौजिया ने बीती 30 जून को सम्मनपुर पुलिस एक रिपोर्ट सौंपी थी कि अपराधी को जिला बदर किया जाए मगर पुलिस द्वारा अधिकारी के आदेश को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। एसओ सम्मनपुर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। पुलिस टीम गांव में गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। और पुलिसकर्मियों द्वारा बराबर दबिश दी जा रही है जब उन्हें बताया गया कि पुलिस को रमेश राजभर ने चैलेंज किया है थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही जेल के अंदर होगा।