शीशगढः दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, लगाई गुहार

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। सरकार चाहे दहेज देने व लेने पर कितना भी प्रतिवंध लगाए लेकिन दहेज लोभी किसी भी कीमत मानने को तैयार नहीं। जिससे आए दिन कोई न कोई दहेज लोभियों को लेकर शिकायत थाना से लेकर अधिकारियों तक पहुँचती रहती है। दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हो पाने से उनके होंसले बुलन्द होते जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला थाना शीशगढ़ के गांव जाम अन्तरामपुर का सामने आया है।

थाना शीशगढ़ के गांव जाम अन्तरामपुर की पुष्पा देवी पुत्री धर्मपाल ने एस एस पी बरेली को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी 10 मई 2021 को थाना नबाबगंज के गांव मिलक बिछोडा जिला बरेली के हरिओम पुत्र भीमसेन के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। जिसमे उसके पिता ने अपनी सामर्थ अनुसार कपड़े,जेवर व नगदी सहित 10 लाख रूपये खर्च किए थे।आरोप है कि शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद ससुराल बाले दहेज कम लाने को लेकर उसपर दवाव बनाने लगे और दहेज में 2 लाख नगद व एक बुलट मोटरसाइकिल की मांग कर पीड़िता को ताने देकर शारीरिक व मानशिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

जब विवाहिता ने यह बात अपने पिता धर्मपाल को बताई तो उनके द्वारा असमर्थता जताने पर ससुराल बालों ने और भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बिरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी।आरोप है कि उसने तंग आकर सारी बात अपने पिता को बताई। जिसके बाद पिता व उसके भाई के उसके घर पहुंचने पर उनके सामने ही विवाहिता के पति व ससुर,सास,देवर,ननद सहित सभी लोग विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश करने लगे। पिता व भाई के विरोध करने पर उनकी पिटाई कर उन्हें घर से भगा दिया। आरोपी इतना करने पर चैन से नही रहे और 11 अक्टूबर को पीड़िता को मारपीट कर उसका पति उसके मायके जाम अन्तरामपुर गांव के वाहर छोंड़ कर चला गया। दोबारा विना दहेज वापस जाने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता की थाना नबाबगंज में सुनबाई नहीं होने पर एस एस पी बरेली को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।