बहराइच: गांव को कटान से बचाने के लिए ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर 10हजार आबादी कटान से पीड़ित

विधान केसरी समाचार

बहराइच । फखरपुर ब्लॉक के मंझारा तौकली के अन्तर्गत ग्यारह सौ रेती में लगातार हो रही घाघरा की भीषण कटान से अब तक आधा दर्जन गांव व हजारों बीघे फसल नदी में समाहित हो चुकी हैं जिससे पीड़ित गांववासी प्रशासन से लगातार ठोकर बनाने की मांग करते करते 5 वर्ष बीत चुके है बावजूद इसके प्रशासन व शासन के तरफ से ग्रामीणों की कोई मदद नहीं की गई जिससे पीड़ित किसान व ग्रामीण 1100 रेती बाजार व प्राथमिक विद्यालय व पूर्व प्राथमिक विद्यालय भिरगू पुरवा आदि गांव में हो रही लगातार कटान को रोकने के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं पहले उन्होंने जिलाधिकारी व एसडीएम कैसरगंज को प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि टेंपरेली गांव को बचाने के लिए कोई ठोकर की व्यवस्था कर दी जाए जिससे बचा हुआ बाजार वह गांव सुरक्षित हो सके बावजूद इसके अभी तक कोई प्रशासनिक टीम मौके की जांच करने भी नही गई है। 15 तारीख का दिया गया अल्टीमेट के अनुसार सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ग्यारह सौ रेती में आमरण अनशन कर रहे हैं और ग्रामीण सुरेश निषाद अशोक निषाद हनुमान रामप्यारे,वृद्धि चन्द्र राम दुलारे,ने बताया जब तक की हम लोगों की मांग पूरी नहीं हो जाएगी तब तक ऐसे ही आमरण अनशन जारी रहेगा।