मोहम्मदी खीरी : शाम ढलते ही सड़क पर सज जाते है बार, दुकानों और ठेलों पर खुलेआम पिलाई जा रही शराब

विधान केसरी समाचार

मोहम्मदी खीरी । शाम ढलते ही सड़कों पर बार सज जाते है। कोई अंडे व नानवेज के ठेलों पर खड़े होकर शराब पीता है तो कोई नमकीन पानी बेंचने बाली दुकानों में पर्दे के पीछे जाम लगाता है।तो कोई रोडवेज बस स्टैण्ड के अन्दर जाम लगता है। कभी कभी शराबी आपस में भिड़ जाते है। तथा कभी कभी दुकानदार से झगड़ा कर बैठते है। ज्यादा चढ़ने पर सड़क पर खड़े होकर जमकर हंगामा करते है। अहम बात यह है यह सब खेल पुलिस की नजरों के सामने होता रहता है। जब कोई शिकायत करता है तो मौके पर जाकर खानापूर्ति कर वापस लौट आती है। अहम बात यह है कि शराब पीने बालों की लिस्ट में ज्यादा उम्र बालों के साथ साथ 20 साल से 25 साल बाले युवक भी जमकर शराब गटक रहे है। आबकारी नियमावली के अनुसार बियर बार व मॉडल शाप में शराब खरीदकर पी सकते है। लेकिन यहां ठेलों व दुकानों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल रोडवेज बस स्टेण्ड के आस पास और भट्टी नंबर 2 जहाँ शराब पीने वाले रोड पर ही जाम लगाते शराब पीकर झगड़ते हैं। यहां अंग्रेजी देशी व बियर की दुकानों के बाहर ठेलों पर जमकर शराब पी जाती है। जबकि यहां कई बार झगड़ा व और भी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके साथ ही बबौरी रोड़ पर अंग्रेजी व बियर की शॉप के बाहर दुकान पर खुलेआम शराब पी जाती है। होटलो पर शराब पिलाई जाती है। आम रास्तों पर शराबी खड़े होकर फब्तियां कसते है जिससे आने जाने बाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अहम बात यह है यह सब खेल आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की नजरों के सामने होता है।