मऊ: अतिक्रमण के कारण सिमट रही पुरानी बाजार

विधान केसरी समाचार

सिपाह इब्राहिमाबाद/ मऊ। घोसी विकासखंड क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद के पुरानी बाजार में अतिक्रमण के चलते बाजार मलिन बस्ती में तब्दील हो रही हैं। आज आलम यह है कि नाली जाम होकर कही से भी गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बहने से नजारा ही बदल गया है। समूचे नाबदान का पानी नाली के रास्ते से निकलने के बजाय मुख्य मार्ग पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोग तो परेशान है ही साथ ही साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग जो अपने रोजमर्रा के कामकाज को लेकर बाजार आते हैं, उन्हें भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता हैं।

बताते चलें कि स्थानीय बाजार विकास खण्ड घोसी की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामसभा है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते आज भी विकास से कोसो दूर है। पुरानी बाजार के रास्ते पर लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा जमाया हुआ है। स्थिति यह है कि कभी उक्त मार्ग पर एक साथ दो दो गाड़ियां सकुशल आती जाती थी। लेकिन आज एक छोटी गाड़ी के निकलने में तमाम मुश्किलें आ रही हैं। इसी तरह के कुछ हाल लगभग पुरानी बाजार के नाम से प्रसिद्ध जहां दो दशक पूर्व साप्ताहिक बाजार लगता था। और उसी बाजार के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष दस दिनों तक रामलीला का मंचन भी होता है।और उसी बाजार के सटे ही मस्जिद भी स्थित है इस प्रांगण में बाजारवासी शादी विवाह आदि का आयोजन किया जाता रहा है, परंतु कुछ लोगों की गिद्ध दृष्टि उक्त प्रांगण पर लगी रही और धीरे धीरे अपनी अपनी सुविधाओं के अनुसार भरपूर अतिक्रमण किया। जिसके कारण प्रांगण भी सिमट कर नाम मात्र का ही रह गया और लोग बाग चाहकर भी तमाशबीन बने रहे। बाजार के शकील आजम सिद्दीकी, रेवती रमण पांडेय, प्रिंस गुप्ता, प्रीतम जायसवाल, राजेश जायसवाल, राजन पाण्डेय , पप्पू मध्येशिया आदि ग्रामवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्रताशीघ्र निदान कराने की मांग की है।