रायबरेली: स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के अंतर्गत मॉडल गांव बनाने के लिए ग्राम पंचायत मनेहरू का हुआ चयन
विधान केसरी समाचार
रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में बनेगा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत विकास खंड की मनहेरू ग्राम पंचायत का चयन किया गया है गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार प्रेरित कटियार ने मॉडल ग्राम पहुंचकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम प्रधान सुरेश कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव अनुराग पांडे , खंण्ड प्रेरक हरिओम श्रीवास्तव के साथ एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की भूमि का निरीक्षण किया एवं ले आउट करवा कर कार्य को प्रारंभ कराया ऐसी योजना में लगभग 9 लाख की लागत आएगी।
इस योजना में चयनित ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठाने के लिए एक ई-रिक्शा खरीदने की व्यवस्था की गई है जिससे ग्रामीणों के घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित किया जाएगा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित 13 राजस्व ग्राम मनेहरू, बरदर बनकट, पोरई, सुल्तानपुर खेडा , हाजीपुर , कोन्सा , गोझरी, ओनई पहाड़पुर, अटौरा बुजुर्ग, कोरिहर गांव में सामुदायिक कंम्पोस्ट पिट सामुदायिक प्लास्टिक बैंक, सामुदायिक इंसीनरेटर ,सिल्ट कैचर, फिल्टर चेंबर ,हैंडपम्प प्लेटफार्म ,यू टाइप नाली निर्माण, भूमिगत नाली निर्माण,हैंडपंम्प सोक पिट, आदि कार्य शासन की प्राथमिकता पर कराए जाने हैं 13 राजस्व ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा वित्त आयोग व मनरेगा योजना से कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।