बिसौलीः अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

विधान केसरी समाचार

बिसौली। हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का बुल्डोजर शुक्रवार को फिर से निकल पड़ा। तहसील मोड़ से लेकर अटल चैक तक एसडीएम ज्योति शर्मा की अगुआई में पालिका कर्मियों ने सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ 6 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

यहां बता दें कि लगभग दो माह पूर्व हाईवे पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए अस्थाई व कई स्थानों पर स्थाई अतिक्रमण भी हटाए थे। वहीं सड़क किनारे खोखा, ठेला रखकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को वहां से हटा दिया था। लगभग एक सप्ताह तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई विवाद भी हुए। अभियान के खत्म होने के बाद अतिक्रमणकारियों ने फिर से हाईवे पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को एसडीएम ज्योति शर्मा व ईओ नवनीत कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मी बुल्डोजर लेकर निकले तो अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम के साथ कोतवाल बिजेन्द्र सिंह दल बल के साथ मौजूद थे। पालिका कर्मियों ने अटल चैक तक हाईवे किनारे अतिक्रमण को सख्ती से हटवाया। कई स्थानों पर बुल्डोजर का भी इस्तेमाल हुआ। पालिका की टीम ने कई व्यापारियों का सामान ट्रैक्टर ट्राली में भर लिया। अतिक्रमणकारियों से 6 हजार का जुर्माना भी वसूला गया।

वहीं साप्ताहिक बंदी को लेकर भी एसडीएम सख्त नजर आईं। इस मौके पर पालिका के लेखा लिपिक मशकूर खां, राजीव कुमार, विकास बाबू, अजय कुमार, राजेश बाबू, अनुज आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।