हरदोई: मानव एवं समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें-जेपीएस राठौर
विधान केसरी समाचार
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्थानीय श्रीशचन्द्र बारात घर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सहकारिता मंत्री उ0प्र0 जेपीएस राठौर ने फीता काट कर किया तथा रक्तदान करने वाले भाजमुयो के कार्यकर्ताओ को पुष्प गुच्छ देकर उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु खून की कमी से न हो इसलिए समाज के सभी वर्ग के लोग मानव सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रे डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त मंत्री ने 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्त्वि पर आधारित गांधी भवन हाल में नगर पालिका की ओर से लगायी गयी प्रर्दशनी का शुभारम्भ फीताकाट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री ने स्थानीय निरीक्षण भवन में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये।