एटा: जनपद के विवेचको, पुलिस पर्यवेक्षणीय अधिकारियों व पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को कार्यशाला आयोजित कर मेडिकोलीगल एक्सपर्ट द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

 

विधान केसरी समाचार

एटा। को पुलिस लाइंस एटा परिसर स्थित बहुद्देशीय हाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एक कार्यशाला का आयोजन कर डा0 जी0 खान (संयुक्त निदेशक, मेडिकोलीगल, स्टेट फॉरेन्सिक साईन्स लेबोरेटरी, लखनऊ उ०प्र०) द्वारा जनपद के समस्त थानों के विवेचको, पुलिस पर्यवेक्षणीय अधिकारियों एवं जनपद के पोस्टमार्टम पैनल के चिकित्सकों को मेडिकोलीगल साक्ष्य संकलन एवं विवेचना में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए उच्च कोटि एवं गुणवत्तापरक विवेचना करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। डा0 जी0 खान द्वारा जनपद के पोस्टमार्टम पैनल के चिकित्सकों को वर्तमान समय के अनुसार ऑटोप्सी (पोस्टमार्टम) करने हेतु बारीकियों को समझाया गया। उनके द्वारा डीएनए एवं विसरा संरक्षण की उच्च तकनीक पर विशेष ज्ञान दिया गया। उनके द्वारा कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी डिजिटलाइज करने की आवश्यकता है, जिससे कि विवेचना करते समय विवेचकों को सहायता मिल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शकर सिंह द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त विवेचक गणों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए साक्ष्य संकलन, मेडिकोलीगल राय एवं समयबद्ध उच्चकोटि की गुणवत्तापरक विवेचना करने के संबंध में बारीक ज्ञान दिया गया। उनके द्वारा बताया गया वर्तमान परिवेश में अपराधियों द्वारा अपराध कर नए नए तरीके से साक्ष्यों को छुपाने का संपूर्ण प्रयास किया जाता है, इसलिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए साक्ष्य संकलन एवं मेडिकोलीगल राय का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। उनके द्वारा समस्त विवेचक गणों को निर्देशित किया गया कि वह साक्ष्य संकलन की बारीकियों को अपनाते हुए माननीय न्यायालय द्वारा विवेचना के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करते हुए विवेचना सम्पादित करें, जिससे गुणवत्तापरक तरीके से विवेचना का निस्तारण किया जा सके।

इस अवसर पर , एएसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्राधिकारी सकीट, क्षेत्राधिकारी जलेसर, क्षेत्राधिकारी अलीगंज, जनपद के पोस्टमार्टम पैनल के चिकित्सकों सहित जनपद के समस्त थानों के विवेचक उपस्थित रहे।