रायबरेली: निरीक्षण अभियान के दौरान 4 विभागों में 59 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

विधान केसरी समाचार

रायबरेली। जनपद की ग्राम पंचायतों में अवस्थित ग्राम पंचायत सचिवालय, प्राथमिक ध् उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक ध् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ध् ए०एन०एम० सेण्टर को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद में निरीक्षण कार्यक्रम का अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज जनपद के 90 अधिकारियों को नामित करते हुए 18 विकास खण्डों की 90 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायतीराज विभाग के 09, स्वास्थ विभाग के 14, शिक्षा विभाग के 26, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों का निराकरण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को समुचित निर्देश जारी कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण के दौरान पायी कमियों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या यथासमय उपलब्ध करायी जाये।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्तरीय उपरोक्त कार्यालयों को गतिशील बनायें जाने एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को समय से कार्यालय में ससमय प्राप्त हो सके के दृष्टिगत समस्त अधिकारी ध् कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी के निर्देशन में निरीक्षण अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा।