बाराबंकीः गरीब-दलितों की आवाज कहे जाते थे दीनदयाल- उपेंद्र रावत

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई।प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।सिद्धौर नगर के पश्चिमी कटरा वार्ड स्थित बूथ संख्या 414 पर  आयोजित कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब-दलितों की आवाज कहे जाते थे।उनके अंत्योदय के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा करने में जुटे हैं।उन्होंने कहा कि करोड़ो घरों को निशुल्क बिजली कनेक्शन,मुफ्त राशन वितरण,आयुष्मान कार्ड जैसी अनेकों योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कर रही हैं।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बनीकोडर के बूथ संख्या 346 पर आयोजित कार्यक्रम में दीनदयाल को एकात्म मानववाद का प्रणेता बताया। देवा में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने कहा कि दीनदयाल महान दार्शनिक एवं  राष्ट्रवादी विचारक थे।

विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कुर्सी विधानसभा के सहावपुर में ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने रामनगर टाउन हॉल में,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने कोठी में,नगर पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने निन्दुरा में , विधायक दिनेश रावत ने हैडरगढ़ में एवं एमएलसी अंगद सिंह ने मसौली में दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने नमन किया।इस अवसर पर विजय आनंद बाजपेई, डॉ श्रवण शुक्ला,प्रवीण सिंह सिसौदिया,रामराज कनौजिया,हनोमान वर्मा,पवन मिश्रा,रामकुमार मिश्रा,आकाश पांडेय,आरती रावत,रामबरन रावत,विवेक तिवारी,प्रदीप द्विवेदी,इक्ष्वाकु मौर्य मौजूद रहे।